Editor- Manish Mathur
जयपुर, 13 नवंबर 2021 – लम्बे समय से जयपुर और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में शूट हुई बहुचर्चित वेब सीरीज ARYA के सीजन 2 का टीज़र रिलीज़ हुआ है। सीरीज में फिर एक बार उदयपुर, जयपुर और आस-पास के क्षेत्र दिखने वाले है, जहां साल के शुरुआत में सीज़न की शूटिंग पूरी की गई। पहले सीज़न की अपार सफलता के बाद, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड हॉटस्टार स्पेशल्स, आर्या के एक और जबरदस्त और दिलचस्प सीज़न के साथ वापसी की है। इस शो के फैंस बहुप्रतीक्षित सीक्वेल टीज़र के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह टीज़र प्रभावशाली और दिलचस्प कहानी प्रस्तुत करता है, जिसमें आर्या अपने पति की हत्या का बदला हर कीमत पर लेती है। राम माधवानी फिल्म्स के अवॉर्ड विनिंग एवं अत्यधिक प्रतिभाशाली राम माधवानी द्वारा निर्मित यह टीज़र दर्शकों को एक रोमांचक शो प्रस्तुत करेगा। इस लुक में अभिनेत्री सुश्मिता सेन उग्र लाल रंग में ढंकी हुई, प्रचंड व क्रूर लुक में दिखाई देती हैं, यह पोस्टर अपने परिवार को बचाने के लिए मुश्किलों से लड़ती हुई आर्या की फिर एक बार जंग प्रस्तुत करता है।
पत्रिका जगत Positive Journalism