80-90 दशक के बॉलीवुड नग्मों से जयपुर की शाम हुई संगीतमई

एडिटर – दिनेश भारद्वाज

जयपुर। ‘एन इवनिंग इन पेरिस..’, ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा..’, ‘इंतिहा हो गई इंतज़ार की..’  जैसे मनमोहक 80-90 के नग्मों से जयपुर की शाम में संगीत के रंग घुलते दिखे। मौका था अल्बर्ट हॉल पर शनिवार को आयोजित किए गए संगीतमय कार्यक्रम ‘एक पहल एक मुस्कान’ का। रोटरी क्लब जयपुर क्राउन, आरआईडी 3054, वीकेएस तराना और सुर से सुकून के सहयोग से 24 घंटे की नॉन स्टॉप संगीतमई सुरमाला शुरू की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री राजस्थान सरकार प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस विधायक महेश जोशी ने शिरकत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि में डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक गुप्ता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय काला, गवर्नर डिस्ट्रिक्ट अशोक मंगल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट बलवंत किराना उपस्थित रहे। रोटरी इंटरनेशनल के असिस्टेंट गवर्नर विशाल गुप्ता, रोटरी क्लब जयपुर क्राउन की अध्यक्ष आशा मिश्रा, क्लब सचिव योगेश मित्तल, कार्यक्रम समन्वयक पंकज हरितवाल, इवेंट कोर्डिनेटर रीना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना है, इस 24 घंटे से एकत्रित होने वाले पैसों से जैपुरिया हॉस्पिटल में 20 अत्याधुनिक 24 घंटे चलने वाले निशुल्क डायलिसिस बेडस स्थापित करना है। इसी के साथ बेडस के लिए बिजली भी मुफ्त में मुहैया करवाने का प्रयत्न किया जायेगा। ये सभी बेडस इतने अत्याधुनिक होंगे कि डायलिसिस के साथ वेंटीलेटर भी जुड़ा होगा। कार्यक्रम में दिल्ली, गुरुग्राम, नागपुर, जयपुर सहित विभिन्न जगह से 85 संगीतकार एकत्रित हुए, जहां एक के बाद एक बिना रुके ये संगीतकार पुराने फिल्मीं गानें, भजनों और धुनों की एक अनोखी स्वर्ण माला प्रस्तुत कर रहे है। कार्यक्रम का समापन आज की शाम होगा, जिसके समापन के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी शिरकत करेंगे। 

About Manish Mathur