24 घंटों के संगीत मैराथन का संगीतकारों के सम्मान के साथ हुआ समापन

एडिटर – दिनेश भारद्वाज

जयपुर, 19 दिसंबर। ‘तेरे बिना जिंदगी में कोई..’, ‘तुम को देखा तो ये ख्याल आया..’, ‘झुकी झुकी सी नजर..’ जैसे खूबसूरत नग्मों के साथ श्रोताओं ने 24 घंटों तक चली नॉन स्टॉप संगीत मैराथन का समापन किया। अल्बर्ट हॉल पर 18 दिसंबर शाम से शुरू हुए संगीतमय कार्यक्रम ‘एक पहल एक मुस्कान’ का रविवार को भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी संगीतकारों को उनके सहयोग और लोगों के लिए आनंदमय समां बढ़ने के प्रयास के लिए सम्मान किया गया। रोटरी क्लब जयपुर क्राउन, आरआईडी 3054, वीकेएस तराना और सुर से सुकून के सहयोग से आयोजित हुई इस कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सचिन पॉयलेट, डीजी अशोक मंगल, डीजी बलवंत किराना, जीतेन्द्र श्रीमलिक, जेडी माहेश्वरी, जस्टिस राका ने शिरकत की। रोटरी इंटरनेशनल के असिस्टेंट गवर्नर विशाल गुप्ता, रोटरी क्लब जयपुर क्राउन की अध्यक्ष आशा मिश्रा, क्लब सचिव योगेश मित्तल, कार्यक्रम समन्वयक पंकज हरितवाल, इवेंट कोर्डिनेटर रीना गुप्ता ने अतिथियों का भावभीनी धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम से एकत्रित की गई राशि से जैपुरिया हॉस्पिटल में 20 अत्याधुनिक 24 घंटे चलने वाले निशुल्क डायलिसिस बेडस स्थापित होंगे। इसी के साथ बेडस के लिए बिजली भी मुफ्त में मुहैया करवाने का प्रयत्न किया जाएगा। ये सभी बेडस इतने अत्याधुनिक होंगे कि डायलिसिस के साथ वेंटीलेटर भी जुड़ा होगा।

About Manish Mathur