देश के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय में 73वेंगणतन्त्र दिवस समारोह को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री ए. के. दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री पी.आर. राजगोपाल, श्री स्वरूप दासगुप्ता, श्री एम. कार्तिकेयन तथा सुश्री मोनिका कालिया एवं सीवीओ श्री एल एन रथ एवं महाप्रबंधकगण मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद, देशभक्ति विषय पर डिजिटल माध्यम सें आयोजित एकल गायन/कविता पाठ के विजेता बच्चों के नाम की उद्घोषनाकी गयी ।
पत्रिका जगत Positive Journalism