जयपुर / 8 जनवरी / राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में शुक्रवार को
महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 14 वें संस्करण का आगाज हुआ। 7 से 11 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री गुलाबो सपेरा एवं उनके साथी कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुई। फेस्टिवल में प्रकृति से जुड़े विषय पर जयपुर के देवेश पंवार द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म इन्टर रिलेशनशिप बिटविन पॉपुलेशन एडं क्लाईमेट चेन्ज काे सर्वश्रेष्ठ शार्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म अॉन क्लाईमेट चेन्ज के अवार्ड से नवाजा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश विदेश से आए कलाकाराे और सिने प्रेमियों काे बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
पत्रिका जगत Positive Journalism