BattRE ने अपने ईवी दोपहिया वाहनों के लिए स्मार्ट बैटरी स्वैपिंग समाधान उपलब्ध कराने हेतु बाउंस इन्फीनिटी के साथ की साझेदारी

बैंगलुरू, 28 मार्च, 2022: भारत के सबसे बड़े बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क बाउंस इन्फीनिटी ने ईवी ओईएम BattRE के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, BattRE के उपभोक्ता बाउंस के व्यापक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। पहले चरण में बाउंस हर मुख्य शहर में कम से कम 300 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगा। यह साझेदारी एक समान दृष्टिकोण वाली दो कंपनियों को एक ही मंच पर लेकर आएगी, जो देश भर में ‘स्मार्ट एवं किफ़ायती इलेक्ट्रिक समाधान’ लाने के लिए प्रयासरत हैं। यह र्स्माट स्वैप समाधान बेहद कॉम्पैक्ट, उपभोक्ता के अनुकूल और सुलभ होते हैं; तथा बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क को उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाकर उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हैं।

बैटरी स्वैपिंग संरचना पॉड-जैसी ऑटेमेटेड युनिट होती है, जिसमें कई बैटरियां होती हैं। यह युनिट सभी बैटरियों को चार्ज कर उपयोग के लिए तैयार रखती है। ये स्टेशन शहर के मुख्य स्थानों जैसे रिहायशी सोसाइटियों, मुख्य पार्किंग स्थलों, ईंधन स्टेशनों, मॉल्स, कॉर्पोरेट कार्यालयों, किराना स्टोर्स आदि पर स्थापित किए जाएंगे। वे उपभोक्ता जो अपने स्कूटर के लिए बैटरी स्वैप करना चाहते हैं, वे निर्धारित ऐप पर जाकर नज़दीकी स्वैपिंग लोकेशन के बारे में जान सकते हैं, एक स्वैप में 1-2 मिनट का समय लगता है। इस तरह उपभोक्ता की स्कूटर चार्ज करने की समस्या मिनटों में हल हो जाती है।

साझेदारी के बारे में बात करते हुए विवेकानन्द हल्लाकेरे, सह-संस्थापक एवं सीईओ, बाउंस ने कहा, ‘‘यह साझेदारी भारत के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक समाधान बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हमने सभी के लिए ‘परिवहन को सुलभ’ बनाने के मिशन के मद्देनज़र आधुनिक तकनीकों और सेवाओं के साथ परिवहन में बदलाव लाने के अपने प्रयासों को दोगुना किया है। हमें खुशी है कि हम अपने बैटरी स्वैपिंग समाधानों के स्मार्ट नेटवर्क में BattRE का स्वागत करने जा रहे हैं, और हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमें विकास के अगले स्तर तक लेकर जाएगी।’

इस अवसर पर निश्चर चौधरी, संस्थापक, BattRE ने कहा, ‘‘शुरूआत में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की लागत अधिक होती है, लेकिन अब बैटरी स्वैपिंग समाधान इस लागत को कम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैटरी ऐज़ अ सर्विस जैसे मॉडल इलेक्ट्रिक वाहनों को न सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग के लिए बल्कि कमर्शियल उपयोग के लिए भी फायदेमंद बनाएंगे। ठंजजत्म् का 380 से अधिक डीलरशिप से युक्त नेटवर्क और बाउंस का चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होगा तथा उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करेगा।’

बाउंस इन्फीनिटी के स्वैप स्टेशन इंटरऑपरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए है। बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क विभिन्न प्रकार के वाहन सेगमेन्ट्स, ब्राण्ड्स और मॉडल्स को सपोर्ट करता है। यह नेटवर्क आधुनिक तकनीक के साथ भविष्य के लिए अनुकूल है और लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ है। बाउंस इन्फीनिटी ने शहर में हर स्थान पर एक किलोमीटर के दायरे में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। कंपनी अगले 12-24 महीनों में दस लाख से अधिक स्कूटरों के लिए सशक्त स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी। कंपनी ने इस इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए नोब्रोकर, पार्क प्लस, रैडीअसिस्ट, किचन्सएट, हैलोवर्ल्ड, गुडबॉक्स जैसे ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी की है।

बाउंस इन्फीनिटी मुख्य लोकेशनों पर अपनी मोबिलिटी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। यह ऑटोमोटिव उद्योग में तेज़ी से हो रहे बदलावों के साथ उपभोक्ताओं को स्मार्ट समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Manish Mathur