जयपुर, 24 मार्च, 2022, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, मानसरोवर, जयपुर में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान तथा एल्यूमीनाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० राजकुमार शर्मा, सलाहकार, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक तथा सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, वार्ड-70 के पार्षद श्री रामावतार गुप्ता,SDMC सदस्य, भामाशाह तथा अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ० राजकुमार शर्मा ने विद्यालय में बालिकाओं के लिए टायलेट बनाने हेतु अपनी पुत्री गायत्रीराज शर्मा के नाम से 100000 (एक लाख) रूपये दिये। इसके अलावा 125000 (एक लाख पच्चीस हजार) रूपये अन्य भामाशाहो द्वारा विद्यालय विकास हेतु दिये गये।
पत्रिका जगत Positive Journalism