शोभाराम मोहल्ले में श्री कल्याण जी के मंदिर में मनाया गया फ़ाग उत्सव – जमकर झूमे श्रदालु

Copy Editor-Rashmi Sharma

नसीराबाद 12 मार्च 2022 – नसीराबाद के शोभाराम जी के मोहल्ले में स्थित श्री कल्याण जी का मंदिर जो की लगभग 2000 वर्ष पुराना है में शनिवार 12 मार्च 2022 को पंडित कैलाश चंद शर्मा एवं उनकी धरम पत्नी दीप मालिका (गुड़ी ) उनकी सुपुत्री ज्योति व अंतिमा शर्मा और पुत्र रोहन शर्मा ने जनसहयोग से फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

पंडित कैलाश चंद शर्मा ने बताया की श्री कल्याण जी के मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन बहुत ही अच्छा एवं सभी भगतो की इच्छा के अनुसार किया गया था श्याम बाबा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही सभी श्रदालुओ ने जमकर फ़ाग उत्सव का आनंद लिया

श्याम बाबा की झांकी

इस दौरान ज्योति सैनी व गोपाल अजमेरी की टीम ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति दी.

इस उत्सव की शुरुआत (Holi Festival) भक्तों को केसर का तिलक और गुलाल लगाकर किया गय। इस फ़ाग उत्सव में 8 किलो फूलो से होली खेली गई . इस (Fag Utsav celebrated) दौरान शिव परिवार (shiv parivar) दक्षिण मुखी बालाजी,संतोषीमाता, कल्याण जी, राधा किरशन जी , लडूगोपाल जी, सालिग्राम जी, खाटूश्याम जी की सुंदर व मनमोहक झांकी सजाई गई. कार्यक्रम के दौरान भजन मंडली (ajmer bhajan mandali) की ज्योति सैनी व गोपाल अजमेरी की टीम ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति दी,

About Manish Mathur