Jaipur Music Stage 2022 का समापन शानदार कलाकरों की प्रस्तुति के साथ हुआ

Editor-Manish Mathur

जयपुर 14 मार्च 2022 जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 15वें संस्करण में, Jaipur Music Stage की दो यादगार शामों के बाद, 12 मार्च 2022 को जेएमएस का समापन खूब धूमधाम से हुआ| म्यूजिक फेस्टिवल के अंतिम दिन, तीन भिन्न पृष्ठभूमि से आये गायक-गीतकारों और संगीतकारों ने फोक, पॉप और रॉक की मिक्स शैलियों से समां बांध दिया|

फेस्टिवल के तीसरे दिन सोंगड्यू कॉन्टेस्ट, जुबां के जैज़, फंक और रॉक में माहिर विजेताओं ने परफोर्म किया| श्रीनगर, कश्मीर के गायक-गीतकार अली सफ्फुदीन; अंकुर एंड द घालत फैमिली के मुख्य गायक अंकुर तिवारी, और गौरव गुप्ता, सिड कोउटो और जोहान पेस ने म्यूजिक स्टेज के अंतिम दिन श्रोताओं का दिल जीत लिया| तिवारी ने बहुत सी फिल्मों के गीत लिखे हैं, जिनमें प्रमुख हैं: गिल्टी, ये बेलेट और ब्लॉकबस्टर मूवी गली बॉय |

फेस्टिवल ने कोविड-19 से जुड़े केंद्र और सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन करते हुए, फेस्टिवल आयोजन की तारीखों तक में बदलाव किया|

अपनी प्रस्तुति के बारे में अली सफ्फुदीन ने कहा, “यह मंच विविध लेखकों, कवियों और भिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों को अवसर देता है| पिछले अन्य संस्करणों की तरह हमने अपनी शुरुआत ग़ालिब सीरीज से की, और फिर उसके बाद खूबसूरत कश्मीरी शायरी को प्रस्तुत किया|”

जयपुर म्यूजिक स्टेज के रोमांच के बारे में अंकुर तिवारी ने कहा, “इतने लम्बे समय बाद, फेस्टिवल के 15वें संस्करण का हिस्सा बनकर हम रोमांचित हैं| साहित्य और संगीत दोनों एक-दूसरे के संगी हैं, तो हम ‘साहित्य के इस महाकुम्भ’ में म्यूजिक स्टेज से अपने सुरों को लेकर प्रस्तुत हैं| पेंडेमिक के बाद कलाकारों को परफॉर्म करने का लगभग न के बराबर मौका मिला है, ऐसे में म्यूजिक स्टेज हमारे लिए ब्लेसिंग है|”

About Manish Mathur