स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने लॉन्च की ‘स्टार हेल्थ प्रीमियर इंश्योरेंस पॉलिसी’ – 50 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए एक खास कवर

भारत, 23 मार्च, 2022- भारत की पहली स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने स्टार हेल्थ प्रीमियर इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। यह एक अनूठी इनडेम्निटी हेल्थ पॉलिसी है, जिसे विशेष रूप से बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर होने वाले खर्चों को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका लाभ 50 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ग्राहक उठा सकते हैं।

स्टार हेल्थ प्रीमियर इंश्योरेंस पॉलिसी निर्दिष्ट शर्तों के लिए होम केयर ट्रीटमेंट (बीमा राशि का 10 प्रतिशत तक, अधिकतम 5 लाख रुपये), अस्पताल में भर्ती होने पर किए गए खर्च का कवर और आयुष उपचार के तहत डे केयर उपचार जैसे लाभ प्रदान करती है। साथ ही, अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पारंपरिक रूप से गैर-चिकित्सीय वस्तुओं जैसे दस्ताने, खाद्य शुल्क और अन्य उपभोग्य सामग्रियों के लिए और अस्पताल में या तो एक रोगी के रूप में या डे केयर उपचार के हिस्से के रूप में बीमा राशि के 50 प्रतिशत तक आधुनिक उपचार के लिए कवर भी प्रदान करती है। ये विशेषताएं इस पॉलिसी को उन लोगों के लिए उपयुक्त बनाती हैं जो अधिक उम्र के हैं।

यह पॉलिसी 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्कों के लिए व्यक्तिगत और फ्लोटर दोनों आधार पर उपलब्ध है। जब तक बीमाधारक को पहले से कोई बीमारी नहीं है, उसका कोई चिकित्सा उपचार चल रहा है या दिव्यांगता है, इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए पूर्व-चिकित्सा परीक्षणों की कोई आवश्यकता नहीं है। ग्राहक पॉलिसी को प्रीमियम के माध्यम से खरीद सकते हैं जिसका भुगतान तिमाही या अर्ध-वार्षिक किश्तों में किया जा सकता है। यह पॉलिसी 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है।

इस पॉलिसी के तहत और भी अनेक सुविधाएं शामिल की गई हैं, जैसे- मिडटर्म इन्क्लूजन, आउटडोर पेशेंट के रूप मंे होने वाला चिकित्सा खर्च, स्वास्थ्य जांच लाभ, डे-केयर संबंधी समस्त प्रक्रियाएं, सड़क और हवाई एम्बुलेंस खर्च, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, ऑर्गन डोनर से संबंधित खर्च, बेरिएट्रिक सर्जरी, संचयी बोनस, पुनर्वास इत्यादि। साथ ही इस पॉलिसी के माध्यम से दर्द प्रबंधन खर्च, धर्मशाला देखभाल और घरेलू देखभाल उपचार का लाभ उठाया जा सकता है।

इस नई पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आनंद रॉय ने कहा, ‘‘बीमाकर्ता कंपनी के रूप में हमने बार-बार देखा है कि बुजुर्गों की बीमा जरूरतें आमतौर पर अच्छी तरह से पूरी नहीं होती हैं। ग्राहकों के इस वर्ग की बहुत विशिष्ट आवश्यकताएं हैं, क्योंकि यही वो वर्ग है जिसे अस्पताल में आने की ज्यादा जरूरत होती है। हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टार हेल्थ प्रीमियर इंश्योरेंस पॉलिसी तैयार की है। पॉलिसी अब कंज्यूमेबल्स आइटम्स को भी कवर करती है और इस सेगमेंट को बेहतर समग्र कवरेज प्रदान करती है। यह पॉलिसी अस्पताल में जाने के दौरान होने वाले उनके खर्चाें को कम करने में भी मदद करती है। मुझे यकीन है कि यह अनूठी पॉलिसी कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।’’

स्टार हेल्थ प्रीमियर इंश्योरेंस पॉलिसी की कुछ प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं-

ऽ उपलब्ध बीमा राशि – रु.1,00,00,000/- तक- ग्राहक रु.10,00,000/-, रु.20,00,000/-, रु.30,00,000/-, रु.50,00,000/-, रु. 75,00,000/ और रु. 1,00,00,000/- तक का बीमा कवर ले सकता हैं

कवरेज – इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन, डे केयर ट्रीटमेंट, रोड एम्बुलेंस, एयर एम्बुलेंस, ऑर्गन डोनर खर्च, और अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च

अतिरिक्त लाभों में आयुष उपचार, पुनर्वास और दर्द प्रबंधन, बेरिएट्रिक सर्जरी, आधुनिक उपचार के लिए कवरेज, होमकेयर उपचार, हॉस्पिस देखभाल, चिकित्सा और टेली-स्वास्थ्य परामर्श शामिल हैं।

यह पॉलिसी पहले दिन से आउट पेशेंट चिकित्सा खर्च को कवर करती है।

बीमित राशि के आंशिक या पूर्ण उपयोग पर एक बार 100 प्रतिशत मूल बीमा राशि की अपने आप बहाली।

लॉन्ग टर्म डिस्काउंट – 2 साल की पॉलिसी के लिए – दूसरे साल के प्रीमियम पर 10 प्रतिशत की छूट। 3 साल की पॉलिसी के लिए – दूसरे और तीसरे साल के प्रीमियम पर 11.25 प्रतिशत की छूट

पॉलिसी के अन्य लाभों में शामिल हैं-

  • हर दावा मुक्त वर्ष के लिए स्वास्थ्य जांच लाभ
  • बीमित व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक पहले 60 दिनों तक किए गए चिकित्सा खर्चों को कवर करते हुए अस्पताल में भर्ती होने से पहले के खर्चे।
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद के खर्च में बीमित व्यक्ति के अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद 90 दिनों तक का चिकित्सा खर्च
  • प्रत्येक दावा-मुक्त वर्ष के लिए समाप्त होने वाली बीमित राशि के 20 प्रतिशत बराबर संचयी बोनस, मूल बीमा राशि के अधिकतम 100 प्रतिशत तक
  • बीमा राशि के 10 प्रतिशत तक गृह देखभाल उपचार अधिकतम रु.5 लाख, निर्दिष्ट शर्तों के लिए के अधीन
  • हॉस्पिस केयर- यदि हमारी नेटवर्क सुविधा पर ली गई है, तो बीमित राशि के 10 प्रतिशत तक देय, अधिकतम रु.5 लाख के अधीन, प्रत्येक बीमित व्यक्ति के लिए जीवन काल में एक बार देय।
  • घरेलू अस्पताल में भर्ती- एक बीमारी/रोग/चोट के लिए तीन दिनों से अधिक की अवधि के लिए चिकित्सा उपचार (आयुष सहित) के लिए कवरेज, जिसके लिए सामान्य स्थिति में, अस्पताल में देखभाल और उपचार की आवश्यकता होगी, लेकिन चिकित्सक की सलाह पर प्रैक्टिशनर, घर में रहते हुए उपचार लिया जाता है
  • आयुष उपचार में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और बीमित राशि तक के डे केयर उपचार शामिल हैं
  • अस्पताल में भर्ती होने के दौरान दस्ताने, भोजन शुल्क और अन्य उपभोग्य सामग्रियों की तरह गैर-चिकित्सीय वस्तुओं (कंज्यूमेबल्स) को शामिल किया जाता है
  • आधुनिक उपचार बीमा राशि के 50 प्रतिशत तक या तो एक रोगी के रूप में या अस्पताल में डे केयर उपचार के हिस्से के रूप में कवर करता है
  • स्टार वेलनेस प्रोग्राम विभिन्न वेलनेस गतिविधियों के माध्यम से बीमित व्यक्ति को प्रोत्साहन और रिवार्ड्स देता है। बीमित व्यक्ति प्रीमियम में छूट पाने के लिए वेलनेस रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकता है। यह वेलनेस प्रोग्राम स्टार वेलनेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टार हेल्थ कस्टमर मोबाइल ऐप स्टार पावरके माध्यम से और स्टार हेल्थ कस्टमर पोर्टल (डिजिटल प्लेटफॉर्म) के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है।

About Manish Mathur