महिलाओं को मेमोग्राफी एवं सरविक्स कैंसर हेतु दी जा रही है निशुल्क जांचे

Editor- Manish Mathur

जयपुर, 17 मार्च। 8 मार्च, इंटरनेशनल विमेंस डे के दिन शुरू की गई मुहीम के अंतर्गत एचसीजी कैंसर सेंटर और वीमेन ऑफ़ द फ्यूचर अवॉर्ड ने महिलाओं को उनके स्वास्थ के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर की जल्द पहचान हेतु मेमोग्राफी एवं सरविक्स कैंसर हेतु पेपस्मियर जैसी निःशुल्क जांचे उपलब्ध करवाई थी। इस मुहीम से अब तक कई महिलाओं ने काफी फायदा उठाया है। कैंपेन की शुरुआत महिला दिवस के उपलक्ष पर एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर द्वारा जयपुर स्थित एचसीजी कैंसर सेंटर के परिसर में की गई थी। जहां अदिति ने इस तरह की सुविधा की प्रसंशा की और इस तरह की अन्य सुविधाओं, कैंसर से जुडी जरुरी जानकारी से महिलाओं को अवगत करवाने की मांग की।
इस बारे में वीमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की ब्रांड ओनर स्वीटी सोनी बताती है कि इस तरह की मुहीम से महिलाओं को खुद के स्वास्थ के बारे में जागरूक होने का मौका मिलेगा। एक गृहस्त जीवन की भाग दौड़ के बीच अक्सर महिलाएं अपने स्वास्थ की परवाह नहीं करती। किसी भी तरह के टेस्ट या जांचे नहीं करवाती। हमारी इस मुहीम का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु यहीं है कि हर महिला को समय-समय पर अपने शरीर की पूरी जांच करवानी चाहिए। इससे कैंसर या किसी भी तरह की खतरनाक बिमारी से सही समय पर बचाव किया जा सकता है।

About Manish Mathur