
जयपुर । बी एन आई के द्वारा आयोजित दो दिवसीय एक्सपोर्ट का आयोजन 16 ,17 अप्रैल को बिरला सभागार परिसर में आयोजित किया गया इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार शकुंतला रावत एवं विधायक नरपत सिंह राजवी ने शिरकत की।

कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुभारंभ किया बी एन आई क्यूज द्वारा आयोजित एक्सपो की स्टालों का अवलोकन किया एवं सभी स्टालो की सराहना की बी एन आई के अध्यक्ष रवि परसरामपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर 5000 से अधिक एक्जीबिटर्स व विजिटर्स ने हिस्सा लिया एवं बी एन आई राइट प्लेटफार्म है जो व्यापारियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है मां ज्वेलर्स के ओनर सौरभ परसरामपुरिया ने कहा कि व्यापार को तेजी से बढ़ाने के लिए बी एन आई क्यूज राइट प्लेटफार्म है इसमें सभी को को जुड़ना चाहिए
पत्रिका जगत Positive Journalism