श्नाइडर इलेक्ट्रिक राजस्थान रॉयल्स का आधिकारिक ‘सस्टेनेबिलिटी पार्टनर’ बना

नई दिल्ली, भारत, अप्रैल 15, 2022- एनर्जी मैनेजमेंट और ऑटोमेशन की दुनिया में डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक राजस्थान रॉयल्स की आधिकारिक ‘सस्टेनेबिलिटी पार्टनर’ बन गई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम और इसके मैनेजमेंट ने ‘ग्रीन योद्धा’ बनने और धरती के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प व्यक्त किया है। इसके साथ ही क्रिकेट के खेल को और अधिक सस्टेनेबल बनाने के तरीके खोजने के लिए श्नाइडर इलेक्ट्रिक राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर काम करेगा।

राजस्थान रॉयल्स के अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर ने इस साझेदारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘एक फ्रेंचाइजी के रूप में हमारा मकसद लोकप्रिय खेल क्रिकेट के माध्यम से समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है। हमें जीवन के लिए पर्यावरण के अनुकूल और सस्टेनेबल एप्रोच को बढ़ावा देने के श्नाइडर इलेक्ट्रिक के प्रयासों का समर्थन करते हुए खुशी हो रही है। यहां तक कि (रॉयल राजस्थान) फाउंडेशन के साथ अपने काम के माध्यम से, हम परिवर्तन लाने की दिशा में मिलकर काम करने के लिए एक हुए हैं, और इस रोमांचक साझेदारी के साथ, हमारा उद्देश्य पर्यावरण और जलवायु के अनुकूल तकनीकों को अपने जीवन में उतारने पर जोर देना है।’’

ग्रीन प्रथाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के लिए राजस्थान रॉयल्स की सराहना करते हुए श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ और ज़ोन प्रेसिडेंट, ग्रेटर इंडिया अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘चाहे वह मैदान पर हो या इसके बाहर, कार्बन फुटप्रिंट के रूप में हमारे हर छोटे-बड़े कदम का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता ही है। क्रिकेट देश में सबसे पसंदीदा खेल है, यह साझेदारी खेल के साथ सस्टेनेबिलिटी को शामिल करने की दिशा में बहुत जरूरी बातचीत को आगे बढ़ाएगी। प्रगति और सस्टेनेबिलिटी के बीच व्याप्त फासले को दूर करने की दृष्टि के साथ, हम राजस्थान रॉयल्स के ‘सस्टेनेबिलिटी पार्टनर’ बनने पर बेहद गर्वित और उत्साहित अनुभव कर रहे हैं और हम अपनी धरती के लिए ‘ग्रीन योद्धा’ बनने के उनके संकल्प का दिल खोलकर स्वागत करते हैं।’’

#GreenYodha दरअसल सस्टेनेबिलिटी की दिशा में श्नाइडर इलेक्ट्रिक की एक पहल है जिसका उद्देश्य जागरूक नागरिकों और व्यवसायों के एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने को लेकर लोगों में बेहतर समझ और जागरूकता हो और जो इस दिशा में एकजुट होने के लिए तैयार रहें।

About Manish Mathur