होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सार्थक चवन ने थाईलैण्ड टैलेंट कप (टीटीसी) 2022 में बनाया इतिहास

चैंग इंटरनेशनल सर्किट (बुरीराम), 12 मई, 2022:असली रेसिंग जुनून का प्रदर्शन और अन्तर्राष्ट्रीय धरती पर भारत का नाम रौशन करते हुए होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सार्थक चवन ने थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 के दूसरे राउण्ड में पोडियम फिनिश कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह होण्डा रेसिंग इंडिया के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक भारतीय राइडर ने उल्लेखनीय जीत हासिल की है।

पिछले सप्ताहान्त बुरीराम (थाईलैण्ड) के चैंग इंटरनेशनल सर्किट में अपने राइडिंग कौशल को दर्शाते हुए पुणे के 15 वर्षीय राइडर ने राउण्ड की दूसरी रेस में ग्रिड से 12वें पॉज़िशन से शुरूआत करने के बाद शानदार प्रदर्शन देते हुए जल्द ही टॉप 5 में अपना रास्ता बनाया। गीली परिस्थितियों के बीच प्रतिस्पर्धा के दौरान एशिया के बेहतरीन राइडरों के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए सार्थक ने तीसरे स्थान पर रेस फिनिश की, वे रेस लीडर से मात्र 0.583 सैकण्ड पीछे रहे।

सार्थक की टीम के साथी 16 वर्षीय कवीन क्विंटल ने भी रेस के दौरान आत्मविश्वास से भरपूर युवा भारतीय राइडर का परिचय दिया।  16 राइडरों के ग्रिड पर 15वें पॉज़िशन से शुरूआत करने के बाद चेन्नई के इस राइडर ने अच्छी बढ़त ली और पहले ही लैप में 5 राइडरों को ओवरटेक कर गए। यहां से रेस 2 के अंत तक कवीन ने कड़ा मुकाबला जारी रखा और कुल 29:50.642 के लैप टाईम के साथ नौवें पॉज़िशन पर रेस फिनिश की।

दूसरे राउण्ड में भारतीय राइडरों के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसरब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘दूसरे राउण्ड में अपने राइडरों के परिणामों से हम बेहद खुश हैं। सार्थक और कवीन दोनों ने अन्तर्राष्ट्रीय धरती पर शानदार परफोर्मेन्स एवं जोश का प्रदर्शन किया है। सार्थक चवन ने हमें गौरवान्वित कर दिया है क्योंकि होण्डा इंडिया रेसिंग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक भारतीय राइडर थाईलैण्ड टैलेंट कप में पोडियम जीतकर लाया है। साथ ही यह जीत इस बात की पुष्टि भी करती है कि हमारे राइडर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं और अन्तर्राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार हो रहे हैं।’’

थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 में होण्डा रेसिंग इंडिया का परफोर्मेन्स

होण्डा रेसिंग इंडिया की टीम ने कुल 13 पॉइन्ट्स के साथ थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 के दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया। दूसरे राउण्ड की क्वालिफाइंग रेस में ग्रिड पर 12वें और 15वें स्थान पर रहे सार्थक चवन और कवीन क्विंटल ने पहली रेस में उग्र प्रदर्शन किया और क्रमशः 9वें एवं 13वें  स्थान पर रेस फिनिश की। इसके साथ सार्थक ने अपनी किटी में 6 पॉइन्ट्स और कवीन ने 4 पॉइन्ट्स शामिल कर लिए हैं।

युवा भारत की क्षमता का प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय राइडरों की जोड़ी ने दूसरी रेस टॉप 10 में फिनिश की (सार्थक तीसरे और कवीन नौंवें स्थान पर रहे), इस तरह टीम को 32 अतिरिक्त पॉइन्ट्स मिले। थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 के दूसरे राउण्ड के अंत में सार्थक चवन अब कुल 35 पॉइन्ट्स पर हैं और उनकी टीम के साथी कवीन क्विंटल 10 पॉइन्ट्स पर हैं।

आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सार्थक चवन का उद्धरणः

‘‘इस राउण्ड में अपने परफोर्मेन्स से मैं बेहद खुश हूँ क्योंकि मैंने रेस के मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पिछले राउण्ड से मिले सबक और मेंटर्स से मिले प्रशिक्षण के चलते मैंने पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। आने वाले समय में भी मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और देश के लिए कई और सम्मान लेकर आउंगा।’’

आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर क्वीन क्विंटल का उद्धरणः

‘‘इस राउण्ड में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। प्रतियोगिता बड़ी मुश्किल थी। अपनी बात करूं तो इस राउण्ड में अपने परफोर्मेन्स से मैं संतुष्ट हूं, क्योंकि मैंने टीम के लिए पॉइन्ट्स जीते हैं। आगामी राउण्ड्स में मैंने अपनी रेस में ओर सुधार लाने तथा बेहतर परिणाम लाने का लक्ष्य तय किया है।’’

About Manish Mathur