श्री धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आईएनआईएफडी जयपुर का दौरा किया।

Editor- Manish Mathur

जयपुर 11 मई। श्री धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन द्वारा इंटर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (आईएनआईएफडी ) जयपुर का दौरा किया। इंस्टीटूट्स मैं लगी आर्ट कॉन्क्लेव एक्जीविशन (व्योम) को देखा और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आईडियाज और कला की सराहना की तथा स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया।
‘व्योम’
इस आर्ट कॉन्क्लेव और आईडी फेस्ट की प्रेरणा कला आंदोलन ‘आर्ट नोव्यू’ से मिली, जो एक अंतःविषय प्रदर्शनी के माध्यम से ‘व्योम’ की अवधारणा को दर्शाती है जिसमें इंटीरियर डिजाइन फेस्ट, आर्ट कॉन्क्लेव और फैशन प्रोडक्शन शामिल हैं।
यह हाथ पर काम और छात्रों द्वारा डिजिटल पेंटिंग, उत्पादों के डिजाइन, कला प्रतिष्ठानों, मॉडल बनाने, ब्रेडिंग एक्सेसरीज, मैक्रैम वर्क, इंटीरियर फर्निशिंग और डिजाइन पहनावा को प्रदर्शित करता है।
भारतीय मूल की दृष्टि से “व्योम” का अर्थ ‘आकाश’ है और संस्कृत में ‘शून्य’ है। शून्य अनुपस्थिति नहीं है – यह एक असीम उपस्थिति है। इसी तरह, डिजाइन और कला एक बिंदु से शुरू होती है और आकाश की तरह असीमित होती है।

About Manish Mathur