जयपुर की पांच कंपनियों ने टैली एमएसएमई ऑनर्स 2022 में हासिल की बड़ी जीत

जयपुर, 24 जून, 2022ःसॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में अग्रणी टैली सोल्युशन्स ने आज नोर्थ ज़ोन के लिए ‘एमएसएमई ऑनर्स’ के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है। 2000 नामांकनों में से जयपुर की पांच कंपनियों अरिहन्त प्री-फैब प्राइवेट लिमिटेड, भगत मिष्ठान्न भण्डार, 121 फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड, एएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और बिज़नेस एलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने बड़ी जीत हासिल की है।
टैली एमएसएमई ऑनर्स, टैली सोल्यूशन्स द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल है, जिसके तहत उन एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यमों) को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय आर्थिक स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के द्वारा विविधता का प्रदर्शन किया हो। ये सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर साल में एक बार दिए जाते हैं तथा 250 करोड़ से कम टर्नओवर वाले सभी बिज़नसेज़ जिनके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अरिहन्त प्री-फैब लिमिटेड के हैप्पी जैन को महामारी के दौरान मुफ्त इलाज, आर्थिक सहयोग एवं नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए ‘चैम्पियन ऑफ कॉज़’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। भगत मिष्ठान्न भण्डार से अमित भगत को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मर’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। अमित लम्बे समय से अकाउन्टिंग एवं इन्वेंटरी मेंटेन करने के लिए पारम्परिक तरीकों का उपयोग कर रहे थे, लेकिन डिजिटल तरीकों को अपनाने से कंपनी की उत्पादकता बहुत अधिक बढ़ गई है। अब कंपनी पांच अन्य लोकेशनों में अपना विस्तार कर चुकी है।
121 फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड से डॉ रवि मोदानी को ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मर’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्होंने एमएसएमई के लिए फाइनैंस को आसान बनाने के लिए तकनीकी समाधानों का विकास किया है, जिससे लम्बी प्रक्रियाएं जैसे फिज़िकल केवायसी, अकाउन्ट ऑनबोर्डिंग, बैंक से अनुमोदन आदि बेहद आसान हो गए हैं। इसके लिए पूरे सिस्टम में ईआरपी सोल्युशन, एपीआई, ई-सिग्नेचर और डिजिटलीकरण को शामिल किया गया। इससे जहां एक ओर बिज़नेस की उत्पादकता बढ़ी है, वहीं कस्टमर्स भी बेहतर अनुभव पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के विजय लोढा, हिमांशु लोढा, और दीपक सेथिया को हॉस्पिटेलिटी ओएस एण्ड ई के लिए सिंगल विंडो समाधान पेश करने के लिए ‘नेक्स्ट जैन आइकन’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। उनकी सम्पूर्ण ऑटोमेटेड प्रक्रिया के चलते हॉस्पिटेलिटी उद्योग की पूरी प्रक्रिया सेंट्रलाइज़्ड हो गई है।
बिज़नेस एलर्ट इन्फोटेक के मुकुत मित्तल को भारत के पहले वैब एवं ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म ब्त्म्क्प्ज्फ के लॉन्च के लिए ‘वंडर वुमेन’ कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। यह प्लेटफॉर्म एमएसएमई को उनके क्रेडिट लेनदेनों के प्रबन्धन, बिज़नेस क्रेडिट डिफॉल्टर को रिपोर्ट करने, सीआईआर (क्रेडिट इन्फोर्मेशन रिपोर्ट) जनरेट करने में मदद करता है। ब्त्म्क्प्ज्फ डिफॉल्टर पार्टीज़ के साथ पेमेंट की वसूली/ निपटान में मदद करता है, जिससे बिज़नेस में कैश फ्लो बढ़ता है।
टैली एमएसएमई ऑनर्स ने अपने दूसरे संस्करण में डीबीएस (डेवलपमेन्ट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड) और रीजनल टेªड एसोसिएशन्स के सहयोग से जयपुर से 5 तथा देश भर से 97 एमएसएमई को सम्मानित किया। देश के चारों ज़ोनों (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) को कवर करते हुए ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए गएः वंडर वुमेन, बिज़नेस मास्ट्रो, नेक्स्ट जैन आइकन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मर, चैम्पियन ऑफ कॉज।

About Manish Mathur