फोर्टी विमन विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

Editor- Manish Mathur

जयपुर , 18 जून 2022 – फोर्टी वुमन  विंग की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य  अतिथि  फैडरेशन ऑफ राजस्था्न ट्रेड एंड इंडस्ट्रीआ मुख्या इकाई के  संरक्षक सुरजाराम मील थे और अध्यक्षता फोर्टी अध्य क्ष सुरेश अग्रवाल ने की।  सुरजाराम मील ने  नई प्रेसिडेंट  रानू श्रीवास्तगव के नाम की औपचारिक घोषणा  की और पूर्व प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता2 ने बुके देकर ने नई प्रेसिडेंट का  स्वागत किया। इसके बाद विंग की प्रेसिडेंट रानू श्रीवास्त व ने  जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल के साथ   एडवाइजरी बोर्ड मेंबर ऊषा अग्रवाल, डॉ पूजा अग्रवाल, आभा मील, पारुल नैयर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, डॉ सुनीता शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट पारुल चौधरी और नीलम मित्तल, एडीशनल जीएस अदिति खंडेलवाल और माही अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ पूनम मदान और प्रियांशी केडिया एग्जीजक्यूेटिव मेंबर्स में साक्षी आहूजा, राधिका अग्रवाल, अलका अग्रवाल, रीत चौधरी, आरती निर्वाण, सोनिया मल्होइत्रा, मीनाक्षी सोलंकी, रितिका भार्गव  के साथ 21 कोर कमेटी सदस्योंब के नामों  की घोषणा की।    नवनियुक्त प्रेसिडेंट रानू श्रीवास्तशव ने बताया कि  फोर्टी वुमन विंग महिला उद्यमियों का प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन है। उनकी पहली प्राथमिकता केंद्र और राज्यर सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ महिला उद्यमियों को दिलाना है। इसके साथ फोर्टी  वुमन विंग  की ओर से  महिला उद्यमियों और शिल्पकारों के उत्पा दों की प्रदर्शनी के साथ  साल भर में चार बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगा। महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक महीने में वर्कशॉप, सेमिनार और टॉक शोज का भी आयोजन किया जाएगा। विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं, उनका संगठन प्रदेश की महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्र में प्रोत्साहित करेगा साथ ही वुमन स्टागर्टअप्सन को प्लेेटफार्म दिलाने का प्रयास करेगा।

 

About Manish Mathur