हरितालिका तीज पर नेपाली समाज की रंगारंग प्रस्तुति

Editor- Manish Mathur

जयपुर , 31अगस्त2022। मूल परवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की तरफ से मंगलवार शाम राम निवास बाग इलाके में स्थित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड भवन परिसर में हरितालिका तीज मनाया गया। संगठन के अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वेशभूषा में सजधज कर तैयार हुई महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए सभी दर्शकों को मोहित कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूल परवाह अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज के प्रमुख मोहनगिरी भी शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान नेपाली समाज की कला एवं संस्कृति का संरक्षण करते हुए नेपाली समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, देशभक्ति की भावना का विकास करने और नेपाली समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का आह्वान किया। मोहनगिरी ने बताया कि भारत में रहने वाले नेपाली समुदाय की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए यह संगठन विगत 45 वर्षों से कार्यरत होकर कई गतिविधियां आयोजित कर चुका है। संगठन के प्रवक्ता नारायण गयाली ने बताया कि हरितालिका तीज पर्व नेपाल में प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से 11वें दिन मनाया जाता है। इस दिन नेपाल में महिलाओं की तरफ से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और इस परंपरा को कायम रखते हुए इस दिन राजधानी जयपुर में भी नेपाली समाज के लगभग एक हजार लोग एक साथ एकत्रित होकर यह पर्व धूमधाम से मनाते हैं। नारायण ने बताया कि विगत 2 वर्षों में कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका था।

About Manish Mathur