Editor- Manish Mathur
जयपुर 25 अगस्त lश्री श्याम युवा संघ परिवार (रजि) बड़ के बालाजी,अजमेर रोड, जयपुर के तत्वावधान में श्री श्याम हरि गौ-वात्सल्य धाम का शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन ग्राम-संझारिया, अजमेर रोड, पर श्री श्री १००८आचार्य महामंडलेश्वर श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज-हाथोज धाम,श्री श्री १००८आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेश दास जी महाराज-बड़ा हनुमान मंदिर नंदपुरी, तपस्वी बाबा श्री गोविन्द दास जी महाराज-टांका बिचून के पावन सानिध्य में इस मंदिर का शिलान्यास मंत्रों उच्चारण के साथ संपन्न हुआ।
श्री श्याम युवा संघ परिवार (रजि)बड़ के बालाजी के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि मंदिर के प्रेरणा सोत्र कुमार गिरिराज शरण की प्रेरणा से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है भारतवर्ष के इतिहास में प्रथम बार श्री श्याम सरकार के इस मंदिर मैं सम्पूर्ण भारतवर्ष के श्याम भक्तों, श्यामसेवी संस्थाओं,भामाशाहों,संझारिया ग्राम एवं निकटतम ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है ।
शिलान्यास समारोह में समाजसेवी आरडी बाहेती, पूर्व सरपंच हरसहाय यादव, गो सेवक चंपालाल चौधरी, पार्षद गिर्राज शर्मा, समाजसेवी रामलाल मीणा, राजू निठारवाल, प्रदीप बाहेती, उप प्रधान सुचित्रा बघेला, संजय बाहेती, कोषाध्यक्ष महेश यादव मंदिर के आर्किटेक्ट राजकुमार चौधरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन और संत महात्मा गण उपस्थित थे भावनिष्ठ गौरीशंकर शर्मा अध्यक्ष 9829066769
पत्रिका जगत Positive Journalism