होण्डा रेसिंग इंडिया के राजीव सेथु ने एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में टॉप 5 फिनिश के साथ भारत को किया गौरवान्वित

स्पोर्ट्सलैण्ड सुगो (जापान), 18 अगस्त, 2022: आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया ने एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2022 (एआरआरसी) में अपना सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स दिया। आज की रेस ने भारत का नाम रौशन कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि एशिया की सबसे मुश्किल रोड रेस चैम्पियनशिप में भारत की सोलो टीम ने टॉप 5 पॉज़िशन हासिल कर ली।

राजीव ने पांचवें स्थान पर एआरआरसी की एपी250 क्लास में भारतीय राइडर द्वारा नई सर्वश्रेष्ठ फिनिश का रिकॉर्ड बनाया

शनिवार की एपी250 रेस सीज़न की सबसे मुश्किल रेसों में एक रही, जहां पहले ही लैप में 5 राइडर क्रैश कर गए। ग्रिड पर 14वें पॉजिशन से 12 लैप की पहली रेस शुरू करने के बाद राजीव जल्द ही पहले लैप के बाद छठे स्थान पर आ गए। यहां से उन्होंने अपनी पॉज़िशन लगातार बनाए रखी लेकिन रेस ट्रैक गीला होने के कारण पांचवे लैप में गिर गए। रेस फिनिश करने के मजबूत इरादे के साथ राजीव ने अपने आप को चुनौती दी और तुरंत रेस में फिर से शामिल हो गए, आखिरकर उन्होंने पांचवें स्थान पर चैकर्ड लाईन पार की।

स्पोर्ट्सलैण्ड सुगो इंटरनेशनल सर्किट में अपनी पहली आउटिंग के दौरान भारतीय राइडर राजीव सेथु के बेहतरीन परफोर्मेन्स के चलते टीम ने एपी250 क्लास की पहली रेस में टॉप 5 पॉज़िशन हासिल की और 11 पॉइन्ट्स स्कोर किए।

आज के परफोर्मेन्स पर गर्व ज़ाहिर करते हुए श्री प्रभु नागराज, ऑपरेटिंग ऑफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘आज का दिन होण्डा रेसिंग इंडिया के लिए खुशी से भरा दिन है! हम अपने लक्ष्य टॉप 5 फिनिश के पहले चरण तक पहुंच गए हैं। ज़बरदस्त मुकाबले वाली रेस में, जहां ज़्यादातर राइडर गीले मौसम की वजह से क्रैश कर गए, हमारे राइडर राजीव सेथु ने अपना लोहा साबित किया और पांचवें स्थान पर रेस फिनिश करते हुए भारत का नाम रोशन किया। उनके शानदार परफोर्मेन्स के चलते टीम ने 11 पॉइन्ट्स स्कोर किए। उनके परफोर्मेन्स ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया बल्कि पूरी टीम का उत्साह भी बढ़ाया। इसी बीच, सेंथिल कुमार क्रैश होने की वजह से रेस पूरी नहीं कर सके। यह निराशाजनक था, किंतु वे तेज़ी से सीख रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वे और भी मजबूती और बुद्धिमानी के साथ वापसी करेंगे। मुझे भरोसा है कि कल की रेस में दोनों राइडर और भी रोमांचक परफोर्मेन्स देने वाले हैं।’’

वहीं, सेंथिल कुमार के लिए आज का दिन मुश्किल रहा, जो रेसटैªक गीला होने की वजह से पहले ही लैप में क्रैश कर गए।

होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर राजीव सेथु का उद्धरणः

‘‘आज की रेस  वास्तव में राइडरों की परीक्षा थी, क्योंकि गीला मौसम होने की वजह से परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं। मुझे खुशी है कि मैंने गीले ट्रैक पर जल्दबाज़ी नहीं की और रेस में अपनी पॉज़िशन को बनाए रखा। क्रैश होने के बावजूद मैंने वहीं परफोर्मेन्स जारी रखा, क्योंकि मैं टीम के लिए पॉइन्ट्स स्कोर करने पर ध्यान दे रहा था। हमारे ट्रेनर्स के प्रशिक्षण और पिछले अनुभव के चलते मैं रेस की मुश्किलों को पार कर सका और एआरआरसी में टीम के लिए रिकॉर्ड बनाया। यह परफोर्मेन्स मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, मुझे उम्मीद है कि कल की रेस में हम फिर से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देंगे।’’

होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सेंथिल कुमार का उद्धरणः

‘‘जापान के सर्किट पर राईड करना हर होण्डा राइडर का सपना होता है, मुझे खुशी है कि आज इसी मैदान पर हमारी टीम ने इतिहास रचा है। लेकिन मैं अपने परफोर्मेन्स से संतुष्ट नहीं हूं, क्योंकि मौसम मेरे लिए रुकावट बन गया। आज की गलती से सीखने के बाद, मैं कल के लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि इस राउण्ड की फाइनल रेस में मैं टीम के लिए पॉइन्ट्स स्कोर करूंगा।’’

About Manish Mathur