प्रो चतुर्वेदी की जयंती पर किया सेवा कार्य व वृक्षारोपण।

Editor- Manish Mathur

प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी (पूर्व मंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद, राजस्थान) की 91 वीं जयंती उत्सव सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो चतुर्वेदी स्मृति संस्थान के महासचिव भाजपा नेता व संगठन सह प्रभारी डॉ लोकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने जयपुर के मूख् बधिर विद्यालय में बालक-बालिकाओं को भोजन कराया व उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी संबोधित करते हुए कहा कि प्रो चतुर्वेदी ने राजनीति जीवन में रहते हुए समाज में सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया।
प्रो चतुर्वेदी द्वारा 1993 से गरीबों व असहाय लोगो की चिकित्सा सेवा करते हुए 2003 में निर्धन रोगी उपचार प्रकल्प प्रारम्भ किया।
जिसके अंतर्गत वे जब तक रहे तब तक करीब साढ़े पाँच हजार से ज्यादा मरीजों की गंभीर बीमारियों का इलाज करते हुए अपने व अपने मित्र मंडली के सहयोग से साढ़े 7 करोड़ रु से भी ज्यादा की राशि खर्च की।
उन्होंने अपने जीवन में कई अनाथ बालिकाओं के विवाह करवाया।
अनेकानेक कार्यकर्ताओं व जरूरतमंदों के घर निर्माण में सहायता की।
वे जीवन पर्यंत संगठननिष्ठ रहे और कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हुए।
सेवा कार्यक्रम के अवसर पर प्रो चतुर्वेदी के परिवार सभी सदस्य व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व शुभचिंतक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में 230 मूख बधिर
बालक व बालिकाओं को निशुल्क भोजन कराया।

About Manish Mathur