Editor- Manish Mathur
जयपुर,13 सितंबर 2022 : राजधानी सी स्कीम स्थित सेंट सोल्जर पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स में मंगलवार को नव आगंतुक छात्राओं के लिए दो दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम “अभिज्ञानोदय- 2022” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की न्यू एडमिट छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सेंट सोल्जर पीजी कॉलेज के अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह और महासचिव सरदार बलदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा का महत्त्व समझाते हुए कॉलेज से उत्तीर्ण छात्राओं की उपलब्धियों व कॉलेज के शैक्षणिक कीर्तिमानों के बारे में जानकारी दी गई। मणिपाल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ डिपार्टमेंट की निदेशक प्रख्यात वक्ता प्रोफेसर डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा ने महिला सशक्तिकरण में बालिका शिक्षा की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान दिया। छात्राओं को कॉलेज में नवगठित 16 क्लब जैसे- हिंदी क्लब, फैशनक्लब, कॉमर्स क्लब, साइंस क्लब, ग्रीन क्लब, रीडिंग क्लब आदि का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. शुभा शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा का महत्त्व और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुकाबला करने की सीख दी। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. प्राची पठानी ने किया और डॉ अर्चना तोतूका ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism