शहर में 15 दिसंबर से सात दिन के लिए श्रद्धा की गंगा बहेगी

जयपुर, 13 दिसम्बर : श्रीमती गोविंदी देवी इंदरलाल डेरेवाला मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट व श्री गौ गौरी गोपाल सेवा संस्था समिति के तत्वावधान में स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा।

इसमें वृद्धाश्रम से 112 बुजुर्ग महिलाएं कथा श्रवण करने आएंगीं। वहीं बैठने के लिए 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है, जो 32 फीट ऊंचा और 100 गुणा 265 फीट का है। ट्रस्टी प्रमोद डेरेवाला ने बताया कि स्व. इंदरलाल डेरेवाले की 25वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है।
वृंदावन के अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने श्रीमुख से संगीतमय कथा का पाठ करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक होगी। खाटूधाम के महंत मोहनदास महाराज के सान्निध्य में होने वाली इस कथा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी बीच कथा के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष जुगल किशोर डेरेवाला सहित ट्रस्टी प्रमोद डेरेवाला, रितेश डेरेवाला, एनके गुप्ता, जगदीश पौद्दार, रामचरण लखोटिया व राजू मंगोड़ीवाला मौजूद रहे। आयोजक व ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल किशोर डेरेवाला ने बताया कि भक्ति से ओतप्रोत इस भव्य आयोजन का आगाज 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे सी 41 लाजपत मार्ग, महावीर स्कूल के पास से कथा स्थल होटल हवेली तक निकलने वाली मंगल कलश यात्रा के साथ होगा। तत्पश्चात देव प्रतिष्ठा के बाद भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन की कथा होगी।

About Manish Mathur