रोशनी 2022 की टीशर्ट लॉन्चिंग का हुआ भव्य कार्यक्रम

जयपुर, 13 दिसंबर।
ढंड डायबिटीज एसोसिएशन के रोशनी कार्यक्रम डायरेक्टर डॉ. सुनील ढंड ने बताया की रोशनी 2022 कार्यक्रम जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में आगामी रविवार 18 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा इससे पहले सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की टी-शर्ट और थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग की गई, जिसके जरिए लोगों में डायबिटीज फ्री इंडिया मिशन 2030 के लिए अवेयरनेस फैलाई गई
इस दौरान अंकित खंडेलवाल , सांवरमल जांगिड़, नीलम मित्तल, वेद खंडेलवाल, दीपक तांबी, भाविन सैनी, श्रीप्रकाश रावत और राहुल रावत, सिंगर मिताली वर्मा उपस्थित रहे और कार्यक्रम की जानकारी दी।

कार्यकारी अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एनजीओ, फोर्टी यूथ विंग, लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E1, रोटरी क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 के साथ इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन, पूनम फाउंडेशन, मालोदिया फाउंडेशन जुड़ी हुई हैं। सभी ने देश-दुनिया में रोशनी का पोस्टर लॉन्च किया ।

सांवरमल जांगिड़ और नीलम मित्तल ने बताया कि रोशनी थीम सॉन्ग द्वारा संपूर्ण भारत में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को अवेयर किया जाएगा
रोशनी सॉन्ग को लांच करने का उद्देश्य लोगों को संगीत के साथ स्वास्थ्य की जानकारियां देना है और इस गीत में आवाज सिंगर मिताली वर्मा ने दी है

About Manish Mathur