हेल्थ टॉक शो में करेंगे फिटनेस की बात, डॉ. सुनील ढंड देंगे टिप्स।

जयपुर, 17 दिसंबर।
अक्सर पुलिस को सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के नजरिए से देखा जाता है, लेकिन रविवार को जयपुर में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिलेगा। वे बैंड के साथ सिंगिंग से लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करते नजर आएंगे। इसके लिए जयपुर में हिमाचल प्रदेश की पुलिस का बैंड परफॉर्म करेगा। वे अपनी संगीत लहरियों से जयपुराइट्स को फिटनेस के लिए अवेयर करेंगे। पुलिस के जवान बिडला ऑडिटोरियम में होने वाले रोशनी-2022 प्रोग्राम में परफॉर्म करने आ रहे हैं। साथ ही देश-दुनिया के एनजीओ और जयपुर के डॉ. सुनील ढंड लोगों को स्वास्थ्य और डायबिटीज के प्रति अवेयर करेंगे।
गौरतलब है कि रोशनी-2022 भारत का सबसे बड़ा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम है,जो जयपुर में हर साल आयोजित किया जाता है। पिछले दिनों रोशनी से देश-दुनिया के लोग और एनजीओ जुड़े और पूरी दुनिया में इसके पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस वर्ल्ड लेवल प्रोग्राम में दोपहर 3 बजे से बिडला ऑडिटोरिय में विभिन्न सेशन आयोजित किए जाएंगे। एक्सपर्ट डायबिटीज, हाइपर टेंशन आदि के लिए जानकारी देंगे और फिटनेस व लाइफ स्टाइल पर चर्चा करेंगे।

About Manish Mathur