तीन राइडर टाॅप 10 पाॅज़िशन्स में

सऊदी अरब, जनवरी 27, 2023ः सऊदी अरब में अल-होफुफ और दम्माम के बीच 14वें चरण के बाद आज डकार रैली के 2023 संस्करण को गुडबाय कहने का समय था। वल्र्ड रैली रेड चैम्पियनशिप केे पहले राउण्ड में इसमें 8.549 किलोमीटर की दूरी तय की, यह अपने आप में सबसे रहस्यमयी और मुश्किल मोटरस्पोर्ट्स आॅफ रोड प्रतियोगिता थी। इस तरह इसने लाल सागर को अरब की खाड़ी के साथ जोड़ते हुए तट से तट तक की यात्रा पूरी की।

मोंस्टर एनर्जी होण्डा टीम ने चार में से तीन राइडरों के साथ रेस पूरी की। अमेरिकी और डकार के विजेता रिकी ब्राबेक को तीसरे चरण में रेस छोड़नी पड़ी। अंतिम चरण में गति बहुत अधिक थी, शाॅर्ट स्पेशल सेक्टर 136 किलोमीटर लंबा था। डकार रैली का यह वर्ष बारिश और कीचड़ के बीच पूरा हुआ, आज का दिन भी कुछ अलग नहीं था। राइडरों ने रिवर्स आॅर्डर में शुरूआत की, दर्शकों ने डकार के सभी हीरोज़ को सम्मान दिया। पाबलो क्विंटानिला टीम में सबसे तेज़ रहे, वे आखरी चरण में तीसरे पाॅज़िशन पर थे (03ः15 मिनट का अंतर)- अंत में वे कुल मिलाकर चैथे पाॅज़िशन पर रहे। एड्रियन वैन बेवेरेन आठवें स्थान पर रहे (04ः51 मिनट का अंतर) और उन्होंने पांचवें पाॅज़िशन पर डकार पूरी की। अंत में जोस इगनासियो कोर्नेजो को कीचड़ में फंसने के बाद कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वे 34वें स्थान पर रैली पूर कर सके। मुश्किलों के बावजूद चिलेन आठवें पाॅज़िशन पर रहे।

डब्ल्यू2आरसी चैम्पियनशिप मध्य पूर्व क्षेत्र में रोमांच को बनाए रखते हुए फरवरी के अंत में वापस लौटेगी। मोंस्टर एनर्जी होण्डा टीम पहले से अगले स्टाॅप पर काम कर रही है, जो 25 फरवरी से मार्च के तीसरे सप्ताह के बीच आबु धाबी डेज़र्ट चैलंेज के साथ युनाईटेड अरब अमीरात की यात्रा करेगी।

रूबेन फारिया- जनरल मैनेजर
‘‘एक और डकार रैली पूरी हो चुकी है और मोंस्टर एनर्जी होण्डा टीम निश्चित रूप से बहुत प्रासंगिक स्क्वैड रही। हमने शुरूआती चरण में ही रिकी ब्राबेक को खो दिया और अन्य तीन राइडरों के साथ मैदान पर बने रहे- पाबलो क्विंटानिला, एड्रियल वैन बेवेरन और जोज़ इगनासियो कोर्टेजो। मैं जानता हूं कि उन्होंने हर दिन और हर चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अंतिम परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन यह डकार है, तो आइए एक जुट होकर टीम के रूप में कड़ी मेहनत जारी रखें और सीज़न के शेष भाग में जीत के जोश के साथ आगे बढ़ते रहें।’’


जोज़ इग्नासियो कोर्नेजो (11)
‘‘इस साल हम फिनिश लाईन पर हैं, मुझे खुशी है कि हम डकार रैली के अंत तक पहुंच गए हैं। यह निश्चित रूप से मेरी अब तक की सबसे मुश्किल रेस थी। परिणाम मेरी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने हर चरण में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अब मैं टीम, परिवार एवं अपने प्रशंसकों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना पूरा सहयोग दिया है।’’

पाबलो क्विंटानिला (7)
‘‘मुझे खुशी है कि मैं सऊदी अरब में इस डकार रैली 2023 को पूरा करने में सक्षम हुआ। निश्चित रूप से परिणाम हमारी सोच के अनुसार नहीं रहे, लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है। मैं जानता हूं कि मैंने हर दिन अपना 100 प्रतिशत दिया और मैं यही कहना चाहता हूं कि मैं टीम से मिले सहयोग के लिए आभारी हूं। यह इतना आसान नहीं था- यह पूरे एक साल का काम था। कभी-कभी आप जीतते हैं और कभी-कभी आप नहीं जीतते हैं, यह तो रेस का भाग है।’’

एड्रियन वैन वेरेरेन (42)
‘‘मुझे खुशी है कि हमने डकार रैली पूरी कर ली है, हालांकि परिणाम मेरी इच्छा के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन मैं खुश हूं। डकार रैली पूरी करना ही अपने आप में जीत है। आज मुझे वो दिन याद आते हैं जब मैं क्रैश की वजह से रेस पूरी नहीं कर सका या अस्पताल से टीवी स्क्रीन पर दूसरे राइडरों को देख रहा था। हमारी यह रेस सही मायनों में ज़बरदस्त थी और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। यहां मैंने एक भी बड़ी गलती नहीं की, तकरीबन हर दिन मेरी रेस जोश और उत्साह से भरी रही।

Dakar Rally 2023 Standings after Stage 14

Pos. Rider Num Nation Team Constructor Time/Gap
1 BENAVIDES KEVIN 1 ARG Red Bull KTM Rally Factory Team KTM 1.852315
2 PRICE TOBY 18 AUS Red Bull KTM Rally Factory Team KTM 1.852813
3 HOWES SKYLER 10 USA Husqvarna Factory Racing Husqvarna 1.855833
4 QUINTANILLA PABLO 7 CHI Monster Energy Honda Team Honda 1.865532
5 VAN BEVEREN ADRIEN 42 FRA Monster Energy Honda Team Honda 1.866551
6 BENAVIDES LUCIANO 77 ARG Husqvarna Factory Racing Husqvarna 1.868079
7 SANDERS DANIEL 4 AUS Gas Gas Factory Team Gas Gas 1.870336
8 CORNEJO JOSÉ IGNACIO 11 CHI Monster Energy Honda Team Honda 1.887975
9 SANTOLINO LORENZO 15 SPA Sherco TVS Rally Factory Sherco 1.9064
10 CAIMI FRANCO 6 ARG Hero Motorsports Team Rally Hero 1.920417

About Manish Mathur