जयपुर, 30 जनवरी, 2023: समाज के निम्नतम वर्ग के यूज़र्स के साथ जुड़ने और डिजिटल इंडिया के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता, वी देश भर के यूज़र्स के लिए मात्र रु 99 में प्रविष्टी स्तर का रीचार्ज लेकर आया है। वी देश का एकमात्र अखिल भारतीय हाई स्पीड डेटा नेटवर्क है जो इस कीमत पर अपने उपभोक्ताओं को वॉइस एवं डेटा दोनों सेवाओं के लिए ज़रूरी मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।
सर्कल में निम्नतम स्तर के यूज़र्स को कनेक्टेड और सक्षम बनाते हुए वी द्वारा पेश किया 99 का रीचार्ज, 28 दिनों की वैद्यता अवधि के लिए फुल टॉकटाईम और 200 एमबी डेटा देता है।
अरविंदर सिंह, ऑपरेशन्स डायरेक्टर- नोर्थ, वोडाफ़ोन आइडिया के अनुसार, ‘‘उपभोक्ताओं को किफ़ायती सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में वी सबसे आकर्षक दामों पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराता है। हम सभी मोबाइल यूज़र्स एवं नॉन-यूज़र्स को आमंत्रित करते हैं कि मात्र रु 99 में वी के हाई स्पीड नेटवर्क के साथ आज के डिजिटल दौर में मोबाइल कनेक्टिविटी के फायदे पाने के लिए तैयार हो जाएं। इससे न सिर्फ समावेशन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अधिक से अधिक यूज़र्स डिजिटल दौर में शामिल हो सकेंगे।’’
वी ने प्रीपेड ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए नए फोर्मेट की वी शॉप्स भी खोली हैं। कंपनी विभिन्न क्षेत्रों जैसे नौकरी एवं कौशल, सरकारी परीक्षाओं की तैयारी, अंग्रेज़ी भाषा कौशल आदि में भारत के युवाओं को सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराती है।
पत्रिका जगत Positive Journalism