नई दिल्ली, 08 फरवरी 2023: भारत ने 1 दिसम्बर 2022 से एक साल की अवधि के लिए जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। इस अध्यक्षता में, पहली एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग बैठक का आयोजन 5 फरवरी से 7 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा।
भारत की सबसे बड़ी विद्युत निर्माता एनटीपीसी, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से 5 फरवरी को बैंगलुरू के ताज वेस्टेंड में ‘कार्बन कैप्चर, युटिलाइज़ेशन एण्ड स्टोरेज’ पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रही है।
इस सेमिनार में विभिन्न देशों से उद्योगों के प्रतिनिधि, नीति निर्माता, वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हिस्सा लेंगे।
सेमिनार के दौरान ‘स्वच्छ ऊर्जा रूपान्तरण’ एवं शुद्ध शून्य के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ‘कार्बन कैप्चर, युटिलाइज़ेशन एण्ड स्टोरेज’ के महत्व पर चर्चा की जाएगी।
पत्रिका जगत Positive Journalism