आम बजट पर प्रतिक्रिया श्री गोपीचंद पी. हिंदुजा, को-चेयरमन, हिंदुजा समूह

मंदी के खतरों का सामना कर रही दुनिया में हमारा देश अकेला चमकता सितारा हैऔर ऐसे ही माहौल में वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारम ने राजकोषीय घाटा कम करने की योजना और सकल घरेलू उत्पाद के 4.5% बड़े पूंजी निवेश परिव्यय के साथ पूरी तरह से केंद्रित विकासोन्मुखी बजट दिया है।

उल्लेखनीय बात यह है कि बजट में बुनियादी ढांचे और क्षमता निर्माण के हर तत्व को शामिल करते हुए समग्रटिकाऊ और समावेशी दृष्टिकोण अपनाया गया है। साथ ही विश्व स्तरीय डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का सर्वोत्तम उपयोग किया गया है।

बजट स्पष्ट रूप से भारत के लिए पीएम मोदी की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है और इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भर और मजबूत भारत के लक्ष्य की ओर ले जाना है।”

– श्री गोपीचंद पी. हिंदुजाको-चेयरमनहिंदुजा समूह 

About Manish Mathur