इंडसइंड बैंक ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के साथ 100 मिलियन अमरीकी डालर के लोन एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

मुंबई, 21 अप्रैल, 2023- इंडसइंड बैंक ने आज घोषणा की कि उसकी गिफ्ट सिटी आईबीयू शाखा ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दीर्घकालिक लोन एग्रीमेंट किया है। इस प्रकार जुटाई गई धनराशि का उपयोग इंडसइंड बैंक द्वारा अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम कंपनियों को उनकी जरूरत के आधार पर क्रेडिट सुविधाओं के माध्यम से किया जाएगा। धनराशि का इस्तेमाल प्रमुख तौर पर भारत में जापानी निर्माण उपकरण कंपनियों के विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। मिज़ुहो बैंक लिमिटेड जापान, शिज़ुओका बैंक लिमिटेड सिंगापुर और जॉयो बैंक लिमिटेड जापान भी इस सुविधा में को-फाइनेंस करेंगे।
इस पहल के तहत, इंडसइंड बैंक उन कंपनियों को ऋण सुविधाएं प्रदान करेगा, जो भारत में जापानी मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) की आपूर्ति श्रृंखला में शामिल हैं। वर्तमान में कार्यक्रम चयनित जापानी ओईएम के कम्पोनेंट आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों के साथ-साथ उन कंपनियों द्वारा निर्मित निर्माण मशीनरी के अंतिम खरीदारों को कवर करेगा।
आईएफएससीए के चेयरपर्सन श्री इंजेती श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमें यह जानकर बेहद खुशी का अनुभव हो रह है कि इंडसइंड बैंक गिफ्ट सिटी आईबीयू ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के साथ साझेदारी की है। जुटाए गए धन का उपयोग उन कंपनियों को वित्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा जो भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगी हुई हैं। यह गिफ्ट सिटी को दीर्घकालिक वित्त जुटाने के लिए हब बनाने के आईएफएससीए के उद्देश्य के अनुरूप भी है।’’
गिफ्ट सिटी के एमडी और ग्रुप सीईओ श्री तपन रे ने कहा, ‘‘जेबीआईसी और इंडसइंड बैंक गिफ्ट सिटी आईबीयू के बीच दीर्घकालिक लोन एग्रीमेंट वास्तव में एक सकारात्मक कदम है। यह भारत में जापानी निर्माण उपकरण कंपनियों के कंपोनेंट सप्लायर्स और डीलरों के लिए वित्त सुविधा हासिल करने में एक महत्वपूर्ण सहायक के रूप में कार्य करेगा, जिससे भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। गिफ्ट सिटी ने बैंकिंग सहित वित्तीय सेवाओं के स्पेक्ट्रम में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालनों को पूरा करने के लिए वैश्विक और राष्ट्रीय बैंकिंग संस्थाओं के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है।’’
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, इंडसइंड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री सुमंत कथपालिया ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक का कॉमर्शियल व्हीकल्स फाइनेंस डिवीजन भारत में जापानी ओईएम के सबसे बड़े फाइनेंसरों में से एक है। बैंक की योजना ओईएम की अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम सप्लाई-चेन से जुड़े कंपोनेंट सप्लायर्स और डीलर्स से बिजनेस शेयर को बढ़ाकर तालमेल को पहले से बेहतर बनाने की है। जेबीआईसी के साथ गठजोड़ गिफ्ट सिटी में बैंक की गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और पसंद के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय हब के रूप में सेंटर गिफ्ट सिटी की बढ़ती प्रमुखता को रेखांकित करता है।’’
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जेबीआईसी के डायरेक्टर जनरल श्री कज़ुशिगे गोबे ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने पीएम गति शक्ति की घोषणा की, जो देश की इन्फ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा विकास योजना है। इस योजना को मूर्त रूप देने में, जापानी निर्माण उपकरण निर्माता भी निर्माण उपकरणों की आपूर्ति के माध्यम से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जापानी उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण उपकरणों की स्थानीय उपस्थिति बढ़ने से भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर के त्वरित सुधार में योगदान होगा।’’

About Manish Mathur