गहलोत सरकार के खिलाफ धरना देते हुए अनोखे ढंग से मनाया अशोक गहलोत का जन्मदिन.

यूं तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिन को सभी लोगों ने अपने अपने अंदाज में मनाया हैं ,कांग्रेस पार्टी में और सामाजिक संगठनों में रक्तदान शिविर, फल वितरण, दूध वितरण आदि से लेकर विभिन्न कार्यक्रम जन्मदिन के उपलक्ष में देशभर आयोजित हुऐ लेकिन कुंदनपुरा निवासी जो जवाहरलाल नेहरू के द्वारा बसाए गए गांव के निवासी हैं और देश के आजाद होने के पहले से ही कांग्रेस के कट्टर समर्थक हैं, उन्होंने इस बार भूमि अवाप्ति के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान ही धरना स्थल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया
कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य,
महासचिव रमेश चंद सोनवाल, तथा प्रवक्ता रामअवतार मौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चूंकि पूरा गांव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का समर्थक है इसलिए हम उनका जन्मदिन इस बार हर बार की तरह कार्यक्रमों में जाकर तो नहीं मना पा रहे हैं लेकिन धरना प्रदर्शन स्थल पर ही उनका जन्मदिन मना कर उन तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, धरना दे रही महिलाओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन का केक काटते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि”आप जनता मांगते मांगते थक जाओगे मैं देते देते नहीं थकूंगा “लेकिन आज लगभग 17 दिन हो चुके हैं हम कुंदनपुरा ग्रामीण वासियों को धरना प्रदर्शन करते हुए, हमारी भूमि के बदले निशुल्क भूमि देने की मांग करते हुए, लेकिन अशोक गहलोत जी तक शायद हमारी बात नहीं पहुंची है या फिर वह अपना वादा इतनी जल्दी भूल गए ऐसे में हमने धरना स्थल पर ही जन्मदिन का केक काटकर उनको उनके द्वारा दिए गए इस वादे का स्मरण कराया है.

About Manish Mathur