ग्लोबल हेल्थ (मेदांता) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 101 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। बिस्तर क्षमता और रोगी की संख्या में वृद्धि के कारण लगभग पांच गुनी साल-दर-साल बढ़ोत्तरी हुई। कंपनी ने वित्त वर्ष’22 की चौथी तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
राजस्व 37.3% वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 732 करोड़ रुपये हो गया। मेदांता ने कहा कि यह कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व है। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (एबिटा) से पहले की कमाई 108% वर्ष-दर-वर्ष बढ़कर 192 करोड़ रुपये हो गई।
एबिटा मार्जिन 890 वर्ष-दर-वर्ष आधार अंक बढ़कर 26.2% हो गया। व्यस्त बिस्तर के दिनों में 25.6% की वृद्धि हुई है, जो बढ़ी हुई बिस्तर क्षमता पर 58% के अधिभोग को दर्शाती है।
औसत राजस्व प्रति बिस्तर (एआरपीओबी) 7.5% बढ़कर 60,880 रुपये हो गया और ठहरने की औसत अवधि (एएलओएस) 3.3 दिन रही। वित्त वर्ष’23 की चौथी तिमाही में इन-पेशेंट फुटफॉल 32.4% बढ़कर 34,000 से अधिक हो गया और आउट-पेशेंट फुटफॉल 25.5% बढ़कर 5.7 लाख हो गया।
पत्रिका जगत Positive Journalism