कुंदनपुरा गांव वासी 14 वें दिन भी बारिश होने के बावजूद धरना प्रदर्शन पर डटे हुए

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के भूमि अवाप्ति के एवज में जितनी भूमि कुंदनपुरा ग्रामीणों से ली जा रही है उतनी ही भूमि निशुल्क मुआवजे में देने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन आज बारिश होने के बावजूद 14वें दिन भी जारी रहा .
कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य,
महासचिव रमेश चंद सोनवाल, प्रवक्ता रामअवतार मौर्य आदि लोगों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि 14 दिन होने के बावजूद अभी तक राजस्थान आवासन मंडल टस से मस नहीं हो रहा है वही अब इस मामले में चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ समाज के लोग कल सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे और अपनी पीड़ा उन्हें बताएंगे.
राम अवतार मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को भी दी जाएगी उन्होंने आश्चर्य जताते हुए बताया कि यह गांव जवाहरलाल नेहरू द्वारा बसाया गया है और 100% कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं उसके बावजूद कांग्रेस सरकार उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है अगर शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो वे सामूहिक रूप से पूरा गांव प्रदेश कार्यालय में जाकर कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता त्याग देगा
कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया ने बताया कि हम हर हाल में हमारे साथ अन्याय नहीं होने देंगे और न्याय मिलने तक संघर्ष करेंगे.

About Manish Mathur