सर्कस: बिड़ला ऑडिटोरियम में कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

जयपुर | मंच पर करतब देखने के लिए जयपुर की जनता एक बार फिर तैयार हो गई है। बिड़ला ऑडिटोरियम में देश का मशहूर रैम्बो सर्कस अपनी कलाकारी पेश करने पहुंचा। सर्कस में एरियल डांस से लेकर बबल शो तक बहुत से अतरंगी और हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे है। सुपर साइकिल एक्ट फुट की साइकिल पर तीन लोगों ने होकर पूरे स्टेज के चक्कर लगाना स्केटिंग और शॉर्ट बैलेंस के साथ जिम्नास्टिक एयरोबेटिक कलाओं
प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा कॉमेडी शो, मनीपुर टाइगर्स का एक्ट और जगलिंग शो सर्कस किए गए हैं। रैंबो सर्कस ओनर सुजीत दिलीप ने बताया कि पिछले पांच सालों में सर्कस के कंटेंट में काफी अंतर आया है। पहले सर्कस केवल आउटडोर तक ही सीमित था लेकिन कोविड ने बहुत कुछ सिखाया है। आज सर्कस स्टेज पर दिखाया जा रहा है और लोग नई चीजें देखना चाहते हैं। मंच पर होने वाले हर एक्ट को संचालित करने में मुख्य क्लाउन बीजू पुश्करन की काफी मेहनत है। हमारी 32 लोगों की टीम काम कर रही है। सोमवार से शुक्रवार यह शो शाम 4 और 7 बजे होगा। शनिवार व रविवार को 11 बजे, 1 बजे, 4 बजे और 7 बजे होगा। यह 20 जुलाई तक जारी रहेगा। सर्कस के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

About Manish Mathur