नेशनल, 20 जुलाई 2023- विश्व स्तर पर भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात को बढ़ावा देने वाली अपेक्स ट्रेड बॉडी जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेईपीसी) ने दुनिया के अग्रणी देशों को बेहतरीन भारतीय आभूषणों की झलक दिखाने के लिए ‘इंडिया इवनिंग’ का आयोजन किया। आभूषणों की चमक से झिलमिलाती इस संध्या में भाग लेने के लिए दुनिया भर के कई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित राजदूतों, उच्चायुक्तों और कारोबारी बिरादरी को आमंत्रित किया गया।
माननीय केंद्रीय विदेश एवं शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। दुनिया भर के 60 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनयिकों के अलावा उपस्थित होने वाले प्रमुख लोगों में जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह; जीजेईपीसी के वाइस चेयरमैन श्री किरीट भंसाली और जीजेईपीसी में प्रमोशन और मार्केटिंग के संयोजक श्री मिलन चोकशी के नाम प्रमुख हैं।
इस रंगारंग भव्य आयोजन की अहमियत उस समय और बढ़ गई, जब जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह ने भारत की डायमंड, जैम और ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए जीजेईपीसी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (मिस इंडिया वर्ल्ड 2017, अभिनेत्री, युवा आइकन) के नाम का एलान किया। जीजेईपीसी को नोडल एजेंसी बनाकर भारत सरकार ने रत्न और आभूषण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से हीरे, रत्न और आभूषण व्यवसाय में 5000 वर्षों की हस्तनिर्मित बेहतरीन डिजाइनों का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्कृष्ट और अनूठी कृतियों के प्रदर्शन की सुविधा के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
इंडिया इवनिंग का मुख्य आकर्षण फैशन शो था, जिसमें मानुषी छिल्लर शोस्टॉपर थीं।
माननीय केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत का विदेश मंत्रालय जीजेईपीसी के साथ मिलकर काम कर रहा है और उभरते बाजारों में कारोबार के नए समीकरण की खोज में सहायता प्रदान कर रहा है। अफ्रीका और मध्य-लैटिन अमेरिका जैसे अप्रयुक्त बाजारों का पता लगाने के लिए मैं जीजेईपीसी को प्रोत्साहित करता हूं। इसके अलावा, जीजेईपीसी ने दुबई में इंडिया ज्वेलरी एक्सपोज़िशन सेंटर (आईजेईएक्स) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो एक ऐसा शानदार प्रदर्शनी मंच है, जहां पूरे साल आयोजन किए जाते हैं। सम्मानित राजदूतों के समर्थन और सहयोग से अन्य देशों में भी इसी तरह के मॉडल की खोज की जा सकती है। यह सामूहिक साझेदारी नए अवसरों, नवीन विचारों और स्थायी गठबंधनों का वादा करती है।’’
जीजेईपीसी के चेयरमैन श्री विपुल शाह ने कहा, ‘‘व्यापार और निर्यात की और अधिक सुविधा प्रदान करते हुए रत्न और आभूषण क्षेत्र को प्रभावित करने वाली नीतियों के समर्थन में इस तरह के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। राजदूतों और राजनयिकों के साथ बातचीत करके, हमारा उद्देश्य रत्न और आभूषण के क्षेत्र में भारत की शक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाना और राजनयिक और सरकारी स्तर पर उनका समर्थन प्राप्त करना है। भारत ने रत्न और आभूषण सहित निर्यात बढ़ाने के लिए कई द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए हैं; और हमारा यह मंच भी नए दरवाजे खोलने में मदद करेगा।’’
श्री शाह ने आगे कहा, ‘‘भारत अद्वितीय डिजाइन और शिल्प कौशल का खजाना होने के साथ-साथ एक विश्वसनीय और रणनीतिक व्यापार भागीदार भी है। हम संबंधित देशों से जुड़ने और भारत के रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए व्यावसायिक अवसरों को और सुविधाजनक बनाने के लिए आपका समर्थन चाहते हैं। इस तरह से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बढ़ेंगे। भारतीय उद्योग ने ऑटोमेशन और नवीन डिजाइन के साथ-साथ सस्टेनेबल प्रणालियों को शामिल करते हुए तकनीकी प्रगति को अपनाया है। हम कच्चे माल की सोर्सिंग को बढ़ावा देने और संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में बेहतर प्रणालियों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी दृष्टि न केवल बेमिसाल आभूषणों का निर्माण करने की है, बल्कि एक ऐसी सस्टेनेबल और इन्क्लूसिव इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की भी है, जिसमें हमारे पर्यावरण और समुदायों का ख्याल रखा जाता है।’’
इसके अतिरिक्त, इंडिया इवनिंग फोरम राजदूतों, राजनयिकों और उद्योग जगत के नेताओं के बीच संवाद और नेटवर्किंग के अवसरों को सुविधाजनक बनाकर भारत और भाग लेने वाले देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत और विस्तारित करने का प्रयास भी करेगा। इससे रणनीतिक साझेदारी, संयुक्त उद्यम की स्थापना हो सकती है, जिससे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों व्यवसायों को लाभ होगा।
सुश्री मानुषी छिल्लर को ब्रांड एंबेसडर बनाने के बारे में चर्चा करते हुए श्री विपुल शाह ने कहा, ‘‘मानुषी छिल्लर का नाम आज गरिमा, खूबसूरती और अपार प्रतिभा का पर्याय बन गया है और इसीलिए जीजेईपीसी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मानुषी अपने साथ खूबसूरती और करिश्मा का अनोखा मेल लेकर आती हैं। उनकी वैश्विक उपलब्धि और प्रभाव, अपनी कला के प्रति समर्पण और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनकी क्षमता जीजेईपीसी की भावना से पूरी तरह मेल खाती है। हमें यकीन है कि हमारे साथ अपने जुड़ाव के माध्यम से, मानुषी हमारे कारीगरों की उल्लेखनीय शिल्प कौशल का जश्न मनाएगी और वैश्विक स्तर पर भारतीय आभूषणों के महत्व को बढ़ाएंगी।’’
जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मानुषी छिल्लर ने इस अवसर पर कहा, ‘‘रत्नों और आभूषणों की दुनिया में उत्कृष्टता की पहचान कायम करने वाली संस्था जीजेईपीसी की ब्रांड एंबेसडर बनकर मुझे बहुत खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है। भारत की समृद्ध विरासत और अद्वितीय शिल्प कौशल ने सदियों से दुनिया को हैरान किया है। जीजेईपीसी ब्रांड एंबेसडर के रूप में, मैं हमारे आभूषण उद्योग की अविश्वसनीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए तैयार हूं। आभूषण हमारी विरासत, संस्कृति और भावनाओं का प्रतिबिंब हैं, ये लोगों को जोड़ते हैं और स्थायी यादें बनाते हैं। मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं हमारी ज्वैलरी इंडस्ट्री की कलात्मकता, रचनात्मकता, डिज़ाइन उत्कृष्टता और नवीनता को बढ़ावा दे सकूं, क्योंकि इनकी बदौलत ही हमारी इंडस्ट्री ने दुनियाभर में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है।’’
पत्रिका जगत Positive Journalism