इस बार #नेशनल स्पोर्ट्सडे पर खेलों की दुनिया की दो प्रेरक कहानियाँ हमारे जीवन में एक नया सवेरा लेकर आई हैं! और ये दोनों कहानियाँ वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक से जुड़ी हैं!
जूनियर सुरक्षा अधिकारी पीनल प्रजापति ने राइफल शूटिंग में इंडिया नेशनल्स 2023 के लिए क्वालीफाई किया है और वे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मोहम्मद कैफ को SAFF U-16 चैंपियनशिप के लिए भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम में खेलने के लिए चुना गया है।
मुझे हिंदुस्तान जिंक के हमारे चैंपियंस पर बहुत गर्व है!
तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो!
लहरा दो लहरा दो
सरज़मीं का परचम लहरा दो!
पत्रिका जगत Positive Journalism