राष्ट्रीय, 15 अक्टूबर, 2023: प्रतिष्ठित व्यवसायी, कल्याण ज्वेलर्स के संस्थापक टी.एस. कल्याणरमन की आत्मकथा, द गोल्डन टच, नवंबर के आखिर में पूरे देश में रिलीज होने वाली है। यह उस व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाता है, जिसने 46 साल की उम्र में अपना साम्राज्य शुरू किया था। पेंगुइन बिजनेस इम्प्रिंट के तहत पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित, यह फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है।
द गोल्डन टच, त्रिशूर से मामूली सी शुरुआत करने वाले उस दूरदर्शी व्यक्ति के बेहद निजी अनुभवों का ब्योरा प्रस्तुत करती है, जिसने देश में सबसे बड़े आभूषण ब्रांड में से एक की स्थापना की। कल्याण ज्वेलर्स 25,000 करोड़ रुये विशाल संगठन है, जिसमें में 8,000 से अधिक लोग काम करते हैं। इस किताब में, एक उद्यमी के रूप में कल्याणरमन की यात्रा और उनके परिवार की 1912 की व्यावसायिक विरासत और ब्रांड – कल्याण ज्वेलर्स बनाने के उनके व्यक्तिगत अनुभव का ज़िक्र है। इसमें बड़े सपने देखने का साहस करने, बाधाओं पर काबू पाने और वैश्विक परिवेश में एक सफल घरेलू कारबार को साम्राज्य में तब्दील करने के बारे में एक विस्तृत परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है।
टी.एस. कल्याणरमन ने किताब के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘द गोल्डन टच के ज़रिये मेरा इरादा था, कल्याण ज्वेलर्स की विकास गाथा पेश करने का। यह आत्मकथा मेरी यात्रा और भारतीय उद्यमिता की अंतर्निहित दृढ़ता को दर्शाती है। मुझे उम्मीद है कि पाठकों को एक छोटे शहर के सपने देखने वाले व्यक्ति के उद्यमी बनने की कहानी से प्रेरणा मिलेगी। द गोल्डन टच, भारतीय उद्यम जगत में मौजूद असीमित संभावनाओं का प्रमाण है।’
पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की कार्यकारी संपादक, राधिका मारवाह ने कहा, ‘कल्याण ज्वेलर्स एक सर्वव्यापी ब्रांड है, जो उत्सव और मूल्य का पर्याय है। श्री कल्याणरमन के प्रेरणादायक व्यक्तित्व ने कैसे इस विशाल साम्राज्य का निर्माण और परिचालन किया, इसकी आकर्षक यात्रा को प्रकाशित करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।’
द गोल्डन टच, हार्डकवर में 699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और उद्यमियों तथा बड़े सपने देखने वालों के लिए एकदम उपयुक्त है।
लेखक के बारे में:
टी.एस. कल्याणरमन कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और कल्याण डेवलपर्स के अध्यक्ष हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism