टीबीओ डॉट कॉम ने जंबो टूर्स ग्रुप, स्पेन के ऑनलाइन कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

नेशनल, 22 दिसंबर, 2023- टीबीओ टेक लिमिटेड (टीबीओ) ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टेक ट्रैवल्स डीएमसीसी ने जंबोनलाइन अकॉमोडेशंस एंड सर्विसेज एस.एल.यू. की 100 फीसदी  शेयर होल्डिंग हासिल कर ली है। इस कंपनी को जंबो टूर्स ग्रुप से एक ऑनलाइन व्यवसाय के रूप में अलग कर दिया गया है। इस अधिग्रहण के साथ, टीबीओ का इरादा यूरोप में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाने का है।

जंबो टूर्स ग्रुप सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पर्यटन ऑपरेटरों में से एक है जो दुनिया भर में पर्यटन ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंसियों को अनेक प्रकार की सेवाएं और उत्पाद पेश करता है। जंबोनलाइन व्यवसाय एक ही प्लेटफॉर्म पर होलसेलर्स और टूर ऑपरेटरों के लिए व्यापक प्रॉडक्ट उपलब्ध कराता है। एडवांस्ड एपीआई सॉल्यूशंस के जरिये 120,000 से अधिक होटलों तक पहुंच हासिल की जा सकती है, जिसमें 15,000 होटल सीधे अनबीटेबल रेस्पॉन्स टाइम से अनुबंधित होते हैं। इस व्यवसाय के साथ-साथ दो अन्य ब्रांड हैं- जंबोबेड्स, ट्रैवल एजेंसियों के लिए अग्रणी ऑनलाइन होलसेलर और जंबोट्रांसफर्स जो अच्छी कीमतों पर परिवहन सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।

टेक ट्रैवल्स डीएमसीसी के को-फाउंडर और डायरेक्टर गौरव भटनागर ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमें न केवल जंबो के ग्राहकों तक पहुंच प्रदान करेगा, बल्कि यूरोप के प्रमुख स्थलों से लेकर कैरेबियन तक क्वालिटी कॉन्टेंट तक पहुंच प्रदान करेगा। हम वैश्विक यात्रा को सरल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहकर अपने ग्लोबल फुटप्रिंट का विस्तार करना जारी रख रहे हैं।’’

जंबो टूर्स ग्रुप के सीईओ गिनेस मार्टिनेज ने कहा, ‘‘हम इस साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं और दुनिया भर में, विशेष रूप से मध्य पूर्व और एपीएसी में ट्रेवल डिस्ट्रीब्यूशन में टीबीओ की ताकत का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं। उनकी तकनीक, प्रतिभा और विकास बहुत प्रभावशाली रहा है, और हम टीबीओ परिवार का हिस्सा बनकर खुश हैं।’’

एल्पिटूर वर्ल्ड के प्रेसिडेंट और सीईओ गेब्रियल बर्गियो ने टिप्पणी की है, ‘‘हमे मजबूती से यकीन है कि इस गठबंधन में भरपूर संभावनाएं हैं। टीबीओ टैक्नोलॉजी में एक महत्वपूर्ण भागीदार है और ऑनलाइन व्यवसाय में इसे विशेषज्ञता हासिल है, जबकि जंबो टूर्स ग्रुप ऑपरेशंस, कॉन्ट्रेक्टिंग और डेस्टिनेशंस के बारे में लोकल जानकारी उपलब्ध कराता है। हमें यकीन है कि दोनों पक्षों को इस संयुक्त प्रोजेक्ट से सबसे अधिक लाभ मिलेगा।’’

यह महत्वपूर्ण कदम उन विकास योजनाओं को दर्शाता है जो टीबीओ ने विश्व स्तर पर स्थापित की हैं। यात्रा से संबंधित ईकोसिस्टम को सरल और सशक्त बनाने की दिशा में टीबीओ लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए समान साझेदारियों के साथ कंपनी निवेश प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है।

About Manish Mathur