“नरेंद्र से नरेंद्र तक” पुस्तक के लेखक डॉक्टर बुद्धि प्रकाश शर्मा ने महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की

“नरेंद्र से नरेंद्र तक” पुस्तक के लेखक डॉक्टर बुद्धि प्रकाश शर्मा ने महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राज्यपाल से डॉक्टर शर्मा ने पुस्तक पर चर्चा की। राज्यपाल द्वारा डॉक्टर शर्मा को पुस्तक लेखन के लिए बहुत बहुत बधाई दी। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के द्वारा पिछले 9-10 सालों में जो ग्रामीण विकास कार्य हुआ है तथा उससे जो ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है उसका उल्लेख है ।पुस्तक “नरेन्द्र से नरेन्द्र तक “ में भगवान राम के वनवास काल में आदिवासियों के कल्याण , धर्म परायण लोगों के धर्म की रक्षा , स्वामी विवेकानंद (नरेंद्र) द्वारा भारत की वसुधैव कुटुम्बुकम की भावना का पूरे विश्व में प्रसार के बारे में बताया है । आज वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों में जिस प्रकार से उन दोनों का समावेश नज़र आता है ये इस पुस्तक के माध्यम से वर्णन किया है वह अकल्पनीय है। माननीय राज्यपाल द्वारा आज के परिप्रेक्ष्य में पुस्तक को अत्यंत उपयोगी बताया, साथ ही कहा कि यह पुस्तक मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम साबित हो सकता है।
इस पुस्तक के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान , उज्ज्वला गैस योजना , हर घर बिजली योजना , आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और जल जीवन मिशन योजना ने जो गाँव और गाँव में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर और आत्मसम्मान को ऊपर उठाया है , उसका बहुत ही सटीक और विश्वसनीय उल्लेख किया है ।

About Manish Mathur