Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 21 जनवरी 2021 -महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इंजीनियरिंग में नवीनतम चुनौतियों और अवसरों विषय पर 13 से 14 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की वेबसाइट https://icrcoe.in का लॉन्चिंग कार्यक्रम आज विश्वविद्यालय में कुलपति श्री नरेंद्र सिंह राठौड़ के कर कमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार शर्मा डीन, सीटीएई, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. एस. आर. भाकर, डॉ. जे.एल. चैधरी, डॉ. वी.डी. मुदगल, डॉ. सुधिर जैन, डॉ. मीनू श्रीवास्तव, डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. विरेन्द्र नेपालिया सहित विश्वविद्यालय के एस.ओ.सी. मेंबर एवं डॉ. महेश कोठारी, डॉ. नवीन जैन, डॉ. जय कुमार, इंजी. मनजीत सिंह, डॉ. के. के. यादव एवं डॉ उर्मिला उपस्थित रहे।
इंजीनियरिंग में नवीनतम चुनौतियों और अवसरोंपर अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का आयोजन इन क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षाविदों और उद्योग के शोधकर्ताओं और डेवलपर्स को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सम्मेलन में इंजीनियरिंग और विज्ञान के सभी पहलुओं पर मुख्य व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ (मौखिक और ई-पोस्टर) शामिल होगें। यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ज्म्फप्च्.प्प्प्, सीटीएई, एमपीयूएटी, उदयपुर द्वारा प्रायोजित है।इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम नवीनतम विकास और तकनीकी अनुसंधानों पर चर्चा एवं पत्र वाचन किए जाएंगे कॉन्फ्रेंस के मुख्य आयोजनकर्ता डॉ. नवीन जैन, डॉ. जय कुमार, डॉ. त्रिलोक गुप्ता एवं डॉ. नवनीत अग्रवाल हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism