Editor-Manish Mathur
जयपुर 30 जनवरी 2021 – डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिज़नेस रीइंजीनियरिंग सेवाओं में विशेषज्ञ टेक महिन्द्रा लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई अपनी तीसरी तिमाही के लिए अंकेक्षित समेकित वित्तीय नतीजों की आज घोषणा की।
टेक महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण का चक्र सतत रूप से गतिशील रहा और नेक्स्टनाउ के जरिये अनुभवों का सृजन करने की हमारी स्थिति से बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली। हमारा मानना है कि भविष्य अब है और हम निरंतर नवप्रवर्तन पर काम कर रहे हैं।
टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी मनोज भट्ट ने कहा, हमें परिचालन उत्कृष्टता पर हमारे जोर ने फिर से परिणाम दिए हैं क्योंकि हमने सुनियोजित तरीके से हमारे डिलीवरी मॉडल को बदला। हमें हमारे परिचालन के स्तर पर सतत सुधार देखने को मिल रहा है और आगामी तिमाहियों में भी परिवर्तन की यह यात्रा जारी रहने का भरोसा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism