Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 14 फरवरी 2021 – पुलवामा हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले राजसमन्द जिले की बिनोल ग्राम पंचायत के शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों से मोबाइल पर बात करके शहीद की यादों को जीवंत किया।
शहीद नारायण गुर्जर के परिजनों से बात करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि शहीदों की शहादत की वजह से ही आज हमारी मातृ भूमि सुरक्षित है। राष्ट्र ऐसे वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। परिवार के लिए यह वक्त बिताना कठीन है लेकिन हम सभी परिवार के साथ हैं।
सांसद दीयाकुमारी की तरफ से भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़ और राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने शहीद गुर्जर के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पत्रिका जगत Positive Journalism