Editor – Rashmi Sharma
जयपुर 24 फरवरी 2021 -सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार एवम् युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री संदीप भातरा जी की सहमति से हम सबके प्रिय ऊर्जावान, आरक्षण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जोशीले प्रिय श्री प.लव कुमार खण्डेला को सीकर जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पद पर आगामी 2 साल के लिए नियुक्त किया गया हैं तथा आगामी एक माह में शीर्ष नेतृत्व की सहमति से सीकर जिले के ब्राह्मण युवाओं की कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया ।
लोकेश शर्मा
(कार्यालय प्रभारी)
9785413965
पत्रिका जगत Positive Journalism