अपने सामाजिक जुड़ाव को जारी रखने के प्रयासों के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने 116 वें स्थापन दिवस को एक वृक्षारोपण अभियान के साथ मनाया। बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी 59 ज़ोन्स और 10 एनबीजीज़ में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस अभियान में बैंक के अधिकारीयों ने 7800 पौधें लगाए और पर्यावरण को मानव स्नेही रखने का सामूहिक संकल्प लिया। 5083 देशीय शाखाओं ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ वृक्षारोपण अभियान का समर्थन किया।
बैंक ऑफ़ इंडिया के एमडी और सीईओ श्री. ए. के. दास ने स्थापना दिवस पर बैंक के मुख्यालय में कार्यकारी निदेशकों और सीवीओ के साथ मिलकर पौधा लगाया और वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism