Editor- Manish Mathur
जयपुर, 18 जुलाई, 2022: जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी, राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी के नेतृत्व में दिनांक 15.07.2022 शुक्रवार को पूज्यनीय गणेश जी महाराज को निमंत्रण देते हुये श्री सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर में दिनांक 07.08.2022 रविवार को आयोजित होने वाले लहरिया महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक हेमलता नाटाणी, सह संयोजक श्रीमती शिमला, श्रीमती हेमलता, श्रीमती सीमा, श्रीमती कंचन, श्रीमती अनिता, श्रीमती शशि को एवं समन्वयक अजय नाटाणी को मनोनित किया गया है। लहरिया महोत्सव में प्रवेश कुपन व्यवस्था से रखा गया। लहरिया महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही महिलाओं, बच्चों और पुरूषों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ लहरिया एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा चन्द नाटाणी ने बताया कि लहरिया महोत्सव सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 8 अरावली मार्ग मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जायेगा। लहरिया महोत्सव के पश्चात सामुहिक सह भोज का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में जयपुर शहर सांसद क्षेत्रीय विधायक खण्डेलवाल वैश्य समाज के पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि लहरिया पोस्टर विमोचन में डाॅ. एम.एस. नाटाणी, पंकज नाटाणी, ताराचन्द नाटाणी, विनोद नाटाणी, दीनदयाल नाटाणी, नरेन्द्र नाटाणी, गोविन्द नाटाणी, अंकित नाटाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism