Editor- Manish Mathur
जयपुर, 1 अक्टूबर। आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म हिंदुत्व के हीरो आशीष शर्मा ने सांसद दीया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने इस भेंट के दौरान फिल्म हिंदुत्व के बारे में जानकारी दी। सांसद दिया कुमारी ने हिंदुत्व फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति के बारे में युवाओं में गौरव उत्पन्न होगा । उन्होंने इस फिल्म के प्रदर्शन में व्यापक स्तर पर सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने आमजन से भी इस फिल्म को अधिक से अधिक देखकर प्रोत्साहित करने का आवाहन किया है।
इससे पूर्व राजपूत करणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना एवं राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप चौधरी डेका ने भी इस फिल्म के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों को अधिक से अधिक इस फिल्म को दिखाने का प्रयास करेंगे। मकराना ने हिंदुत्व के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता को अखंड रखने के लिए फिल्म के सभी फर्स्ट डे करणी सेना द्वारा बुक करने का वादा किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism