Editor- Manish Mathur
जयपुर, 13 अक्टूबर : जयपुर में करवा चौथ का सेलिब्रेशन शहर वासियों के साथ 30 देशों की सुपरमॉडल ने भी मनाया. अलग अलग संस्कृति से जुड़ी मॉडल्स ने जब भारत की इस संस्कृति और पर्व कुछ देखा तो वे रोमांचित हो उठी. उन्होंने लाइव मेहंदी और डांस के साथ करवा चौथ पूजा को एंजॉय किया. जब उन्हें पता चला कि करवा चौथ पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है तो वह रोमांचित हो उठी. उन्होंने पूरी प्रक्रिया को जाना और व्रत रखने की बात की. नज़ारा था. सी स्कीम स्थित सेठ पन्ना लाल के यहां सोशल करवा चौथ इवेंट का, जिसमें जयपुर के युवाओं के साथ सुपर सेलिब्रिटी मॉडल्स ने शिरकत की.लाइव मेहंदी डांस और संस्कृति को किया इंजॉय:
30 कपल ईवेंट में शामिल हुए, जिन्होंने लाइव मेहंदी डांस और संस्कृति को इंजॉय किया. सबको राजस्थान की संकृति से रूबरू कराने के लिए घूमर डांस कराया गया. अलग अलग मेहंदी लगाकर उसका मह्त्व बताया गया.
मॉडल्स ने कहा हम भी करेंगे वर्त:
चंद्र प्रकाश सोनी और कुंदन कुमार सोनी ने बताया, 30 देशों से आई सेलिब्रिटी मॉडल्स ने वर्त के बारे मे जाना और अपने अपने देश जाकर एसा करने की बात की.
पत्रिका जगत Positive Journalism