Editor- Manish Mathur
जयपुर, 20 अक्टूबर: बॉलीवुड के रंग एक बार फिर फैशन और स्टाइल के साथ जयपुर साइड के बीच दिखाई दिए इसके लिए एक्ट्रेस भाग्यश्री जयपुराइट्स के बीच आई। वे अपनी स्टाइल, सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ये ही कारण है, कि उनको राजापार्क स्थित रेडिएंस स्टूडियो में आमंत्रित किया गया था। बुधवार को एक्ट्रेस ने स्टूडियो का इनोग्रेशन किया और डिजाइनर लिबास पहनकर मीडिया व जयपुर वालो से रूबरू हुई.
इंडियन ड्रेस पसंद वेस्टर्न से परहेज नहीं:
उन्होंने जयपुर आकर खुशी जाहिर कहीं और कहा यहां का खानपान और ड्रेस लाजवाब है. मैं भी इंडियन ड्रेस पहनती हूं लेकिन वेस्टर्न से परहेज नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं एक्टिंग में अब कम रुचि रखते हैं लेकिन दूरी नहीं बनाई है.
इस मौके पर स्टूडियो डायरेक्टर रितु अरोड़ा ने कहा भाग्यश्री को जयपुर लाकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है क्योंकि वह इंडियन सिनेमा मैं लंबे समय से अपनी पहचान बनाए हुए हैं और उनकी सादगी फैशन और स्टाइल तीनों ही हर उम्र के लोगों को पसंद आता है रितु अरोड़ा ने कहा, स्टूडियो में दिवाली सीजन को देखते हुए हर उम्र
पत्रिका जगत Positive Journalism