आईडीबीआई बैंक ने एक सीमित अवधि की पेशकश के रूप में सिर्फ 700 दिनों के लिए अधिकतम 7.50 ब्याज दर के साथ अमृत महोत्सव जमा का एक और वेरिएंट पेश किया है।
इसके अलावा, 555 दिनों के अमृत महोत्सव जमा पर ब्याज दर भी 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर अधिकतम 7.00 प्रतिशत कर दी गई है।
पत्रिका जगत Positive Journalism