जयपुर, 1 मार्च 2023: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने राजस्थान के यूज़र्स को मात्र रु 99 में अपने नेटवर्क में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वी देश भर में मात्र रु 99 की किफ़ायती कीमत पर प्रविष्टि स्तर का रीचार्ज लाने वाला एकमात्र ब्राण्ड है। इस अवसर पर वी ने एक क्रिएटिव कैंपेन का लॉन्च भी किया है, जिसके माध्यम से कंपनी मोबाइल यूज़र्स को ‘वी पर स्विच’ करने के लिए आमंत्रित कर रही है। मात्र रु 99 के इस रीचार्ज के साथ यूज़र 28 दिनों के लिए फुल टॉक टाईम के साथ 200 एमबी डेटा के फायदे पा सकते हैं।
मूल्य के प्रति सजग यूज़र्स को वी के हाई-स्पीड नेटवर्क में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए अरविंदर सिंह सचदेव, ऑपरेशन्स डायरेक्टर- नोर्थ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘वी में हम हमेशा से विभिन्न सेगमेन्ट्स के मोबाइल यूज़र्स की ज़रूरतों एवं महत्वाकांक्षाओं को समझने में भरोसा करते आए हैं। हम इस बात को समझते हैं कि लोगों के रोज़मर्रा के जीवन में सहज नेटवर्क कनेक्टिविटी का होना बहुत ज़रूरी है। प्रविष्टि स्तर के रीचार्ज पैक के माध्यम से हम सबसे आकर्षक कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल सर्विसेज़ लेकर आए हैं। अब राजस्थान में मोबाइल यूज़र्स एवं नॉन-यूज़र्स मात्र रु99 में मोबाइल कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के साथ, हम समावेशन को बढ़ावा देना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अधिक से अधिक यूज़र्स हर समय कनेक्टेड बने रह सकें।’
वी आरसी99 देश भर में सभी प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
पत्रिका जगत Positive Journalism